पूरक परीक्षा कल से , कोरोना से बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य CG 10th , 12th Supplymentary Exam 2020

 कक्षा 10 वीं, 12 वीं पूरक परीक्षा शुरू , हैंडवाश, सेनेटाइजर , मास्क अनिवार्य CG 10th , 12th Supplymentary Exam 2020 


a2zkhabri.com बिलासपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल ,हायर सेकेंडरी स्कूल और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पूरक और अवसर परीक्षा व डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 नवम्बर से शुरू होगी। बात करें यदि बिलासपुर जिला की तो 10 वीं में 2529 और 12 वीं में 2548 विद्यार्थी पंजीकृत है। परीक्षा हाल में 10 छात्रों से अधिक नहीं बैठेंगे। मास्क के साथ हैंडवाश या सेनेटाइजर अनिवार्य होगा। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए प्राचार्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। इस वर्ष हाई स्कूल पूरक, पूरक अवसर परीक्षा,नियमित विद्यार्थी जिस संस्था में नियमित अध्ययनरत रहे उसी संस्था में परीक्षा देंगे। स्वाध्यायी छात्र जिस संस्था में आवेदन जमा किये है वही पर्चा हल करेंगे। हायर सेकेंडरी की परीक्षा 28 नवम्बर से 15 दिसंबर तक सुबह 8 : 30 बजे से 11 : 30 बजे तक होगी। 

हाई स्कूल की परीक्षा 28 नवम्बर से 09 दिसंबर तक समय दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक पूर्ण कराया जायेगा। सभी अध्ययन केंद्रों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। 

निम्न दिशा निर्देश हुए जारी - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस सम्बन्ध में सभी प्राचायों ,संस्थाओं को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान विशेष सावधानी रखे। एक कक्ष में 10 से अधिक बच्चे नहीं बैठेंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले कक्ष को सेनेटराइज्ड किया जायेगा। कर्मचारी और छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है। हैंडवाश व सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। दुरी का पालन करना होगा। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उस छात्र को अलग बैठाया जायेगा। 

अभिभावकों को संक्रमण का भय 

- पूरक परीक्षा को लेकर अभिभावकों में भय बना हुआ है। उनका कहना है कि कोरोना काल में एक ओर कई परीक्षाएं स्थगित की गई वही कुछ परीक्षाओं को घर से लिया गया। 

अशोक कुमार भार्गव डीईओ बिलासपुर - पूरक परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है। जिन केंद्रों को लेकर किसी तरह का दिक्कत है वे सम्पर्क कर सकते है। कोविड - 19 दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

अन्य प्रमुख खबर - 

CGPSC  भर्ती नोटिफिकेशन जारी , 143 पदों में होगी भर्ती। 

आज बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने जारी किये कई रिजल्ट। 

69000 शिक्षक भर्ती आदेश जारी।  

Post a Comment

0 Comments