कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों का दीक्षा एप्प पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य , प्रशिक्षण शेड्यूल जारी , 26 अक्टूबर से 18 जनवरी 2021 तक होगा प्रशिक्षण CG School Diksha App Online Training 2020 - 21

 कक्षा 1लीं से 8 वीं तक के सभी शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु समय सारिणी जारी , कुल 18 मॉड्यूल में होगी प्रशिक्षण देखें सम्पूर्ण विवरण यहाँ CG School Diksha App Online Training 2020 - 21 

इसे भी देखें - शिक्षकों की पदोन्नति और समयमान वेतनमान बहुत जल्द लेटेस्ट जानकारी। 

Class 1st to 8th All Teachers DIKSHA App Online Training Shedule 2020 - 21 - स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भारत सरकार के गाइडलाइन अनुसार कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को NCERT द्वारा निर्धारित 18 मॉड्यूल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।  प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आज राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ शंकर नगर रायपुर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए है। 

कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठको का ऑनलाइन प्रशिक्षण दीक्षा एप्प के माध्यम से दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कुल 18 मॉड्यूल में होगा जिसे NCERT द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को सबसे पहले दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन करने के आसान एवं स्टेप बाय स्टेप जानकारी आप नीचे देख सकते है। 

इसे भी देखें - नए 51 हजार शिक्षकों के पदों में बम्पर भर्ती। 

निष्ठां प्रशिक्षण मॉड्यूल विवरण - 

1. कुल 18 मॉड्यूल में प्रशिक्षण होगा जिसे NCERT द्वारा तैयार किया गया है। 

2. प्रत्येक 15 दिन में 03 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

3. कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों एवं प्रधान पाठको को 18 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। 

4. प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र दिया जायेगा। 

5. सभी शिक्षकों को इंटरनेट,डाटा चार्ज के लिए 700 .रु. भुगतान किया जायेगा। 

इसे भी देखें - नई सार्वजनिक अवकाश  , सामान्य अवकाश सूचि जारी , पीडीएफ फाइल यहाँ डाउनलोड करें। 

NISHTHA निष्ठां पोर्टल प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन पंजीयन ऐसे करें -  

1. लैपटॉप, डेस्कटॉप से पंजीयन करने के लिए सबसे पहले https://diksha.gov.in/cg/  लिखकर सर्च करें। 

2. सर्च करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से आपको explore DIKSHA पर जाना होगा। 

3. explore DIKSHA को ओपन करते ही एक नया पेज दिखाई देगा - Welcome To Diksha - और तीन लोगो दिखाई देगा - Teacher  , Student , Other अब आपको teacher वाले लोगो को ओपन करना होगा। ओपन करते ही आपके सामने continue ऑप्शन आएगा जिसे क्लीक कर देना है। 

4 . अब आपको State और Dist.सलेक्ट कर सब्मिट बटन पर क्लीक कर देना है। सब्मिट बटन क्लीक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे दाएं ऊपर में आपको Login दिखाई पड़ेगा जिसे क्लीक कर देना है। 

इसे भी पढ़ें - 1998 से कार्यरत शिक्षाकर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन , देखें विवरण। 

5 . अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे फ़ोन नंबर , ईमेल आदि का कालम दिखाई पड़ेगा। लेकिन आपको उनको भरना नहीं है सीधे नीचे के ऑप्शन Login With State System पर क्लीक कर देना है। और अगले पेज में फिर से स्टेट सलेक्ट कर सब्मिट कर देना है। 

6 . अब आपके सामने यूजर लॉगिन का पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। यूजर आईडी के लिए cgschool.in पोर्टल पर जिस मोबाइल नंबर से पंजीयन किये होंगे उसे यूजर आईडी और आपके cgschool.in के पासवर्ड को भर देना है। संभवतः सभी लोग अपने मोबाइल नंबर को ही पासवर्ड बनाये होंगे। अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर लॉगिन कर देना है। 

इसे भी पढ़ें - शिक्षा सत्र 2020 - 21 में कक्षा लगाने के 4 संभावित तिथि जारी। 

7. अगले पेज में अब आप अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करेंगे और सब्मिट बटन पर क्लीक कर देंगे। सब्मिट करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा जिसे दर्ज करने के बाद सब्मिट ओटीपी को क्लीक कर देना है। 

8. ओटीपी को दर्ज करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बोर्ड, मीडियम , कक्षा , विषय आदि को सलेक्ट कर लेना है और सब्मिट कर देना है सब्मिट करते ही आपका प्रोफ़ाइल अपडेट और पंजीयन हो जायेगा। 

टीप  - कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने संकुल समन्वयक अथवा विभागीय सक्षम अधिकारी से संपर्क करें। 

नोट - विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश , समय सारिणी को नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट, पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें। 

प्रशिक्षण से सम्बंधित विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments