शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति सहित विभिन्न मांग जल्द होगी पूरी , लोक शिक्षण संचालक ने प्रक्रिया शुरू करने दिए निर्देश CG Promotion Of Teachers And Time Scale Of Pay Till October
इसे भी पढ़ें - 1998 बैच के शिक्षाकर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, हाईकोर्ट से नोटिस जारी।
लोक शिक्षण संचालक जीतेन्द्र शुक्ला ने पदोन्नति और समयमान वेतनमान के कार्य को अक्टूबर तक पूर्ण कर सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों से पूर्णता प्रमाण पत्र मांगा है। प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद विभाग द्वारा उनका वेरिफिकेशन भी किया जायेगा।
इसे भी देखें - बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिजल्ट , यहाँ देखें आसानी से।
संचालक श्री जितेंद्र शुक्ला ने मंगलवार को विडिओ कान्फ्रेसिंग के जरिये सभी संभागीय संयुक्त संचालकों व जिला शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों की मांगों , समस्यायों के साथ ही विभिन्न योजनाओं की अब तक की प्रगति की जानकारी मांगी। शिक्षक संगठनों द्वारा लम्बे समय से की जा रही शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति और समयमान वेतनमान के बारे में विस्तार से व प्रमुखता से चर्चा किया गया।
श्री शुक्ला ने पदोन्नति सम्बन्धी प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक तथा समयमान वेतनमान प्रक्रिया अक्टूबर अंत तक पूरा करने का आदेश दिए। साथ ही कहा की दोनों कार्य पूर्ण होने के बाद पूर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से देना होगा , इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।
श्री शुक्ला ने शिक्षकों के पदोन्नति, वेतनमान के अतिरिक्त निःशुल्क सायकल वितरण, यूनिफॉर्म, छात्रवृत्ति, तथा पाठ्य पुस्तक वितरण की प्रगति की जानकारी मांगी साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने निर्देश दिए। ज्ञात हो की शिक्षकों की पदोन्नति और वेतनमान की लम्बे समय से ,मांग जारी है लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है।
इसे भी पढ़ें - शिक्षा निति के तहत 51 हजार शक्षकों के पदों में और होगी भर्ती , देखें पद विवरण।
दावा आपत्ति हेतु फोन नंबर होगा जारी - संचालक ने कहा की पदोन्नति और समयमान वेतनमान सम्बन्ध में सभी संभागों से प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद शिक्षा विभाग एक फोन नंबर जारी करेगा। इस नंबर में शिक्षक अपना दावा आपत्ति दर्ज करा पाएंगे। कई बार बिना कार्य किये जिलों से पूर्ण होने की बात कही जाती है।, इसकी पुष्टि हेतु इसकी व्यवस्था की जाएगी।
इसे भी पढ़ें - आधार कार्ड में त्रुटि सुधार घर बैठे आसानी से ऐसे करें।
आदेश निकलते तक आंदोलन जारी - छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत वर्मा ने कहा कि समयबद्ध योजना तैयार करने का संगठन स्वागत करता है लेकिन जब तक आदेश जारी नहीं हो जाते तब तक शिक्षक संगठन अपना आंदोलन प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जारी रखेंगे।
0 Comments