10 वीं, 12 वीं वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, परीक्षा फार्म भरने प्रक्रिया प्रारम्भ 10Th , 12Th Annual Exam Form Submit

 10 वीं, 12 वीं वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ 15 अक्टूबर अंतिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक भर सकते है फॉर्म 10 Th , 12Th Varshik Pariksha Form 2020 -21 

10 Th , 12Th Varshik Pariksha Form 2020 -21 - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। परीक्षा फॉर्म 15 अक्टूबर तक भरे जायेंगे।  विलम्ब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक भर सकते है। 

इसे भी देखें - कक्षा 10 वीं , 12 वीं पूरक परीक्षा 22 सितम्बर से समय सारिणी जारी। 

परीक्षा फॉर्म शुल्क - प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष प्रत्येक छात्रों से परीक्षा शुल्क 1500 रु. लिया जा रहा है वही विलम्ब शुल्क 2000 रखा गया है। सामान्य वर्ग के छात्रों को 1500 रु. तय है।  वही एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को 1200 रु. आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे। 

अतिरिक्त विषय लेने पर 300 रु. अलग से देने होंगे। 12 वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 150 रु. प्रति विषय शुल्क अलग से भुगतान करना होगा। कक्षा 10 वीं में अतिरिक्त विषय के लिए 300 रु. प्रतिविषय देना होगा।  माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 350 रु. शुल्क निर्धारित है। 

इसे भी देखें - संयुक्त संचालक के आदेश से शिक्षकों में हड़कम 1993 से लेकर अब तक के वेतनों में होगी वसूली। 

30 फीसदी सिलेबस कम - कोरोना के कारण सीबीएसई ने 2020 - 21 सत्र के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के लिए सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गयी है। सिलेबस में कटौती सिर्फ एक वर्ष के लिए किया गया है।  वर्ष 2021 की वार्षिक परीक्षा के बाद छात्रों को पूरा सिलेबस पढ़ना होगा। 

इस वर्ष छात्रों को मिला है जनरल प्रमोशन - कोरोना महामारी के चलते जिन विषयों के परीक्षा नहीं हो पाया था या जिस कक्षा के सभी परीक्षा नहीं हो पाए थे उन्हें अगले कक्षा में प्रमोट किया गया है। पुरे देश में स्कूल कालेज पिछले 6 माह से लगभग बंद है। बच्चों के पढ़ाई के भरपाई के लिए शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही है। 

इसे भी देखें - स्कूल खोलने सम्बंधित एनसीईआरटी का ड्राप्ट यहाँ देखें। 

अक्टूबर से स्कूल खुलने की सम्भावना - देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए स्कूल 1 अक्टूबर से खोलने की प्लानिंग तैयार की जा रही है। हालाँकि पालकों का इसमें सहमति अथवा लिखित में आवेदन लेना अनिवार्य होगा। पूर्व में भी एनसीईआरटी ने भी स्कूल खोलने हेतु अपना ड्राप्ट सौंपा था। अब देखना है एनसीईआरटी के ड्राप्ट अनुसार स्कूल खुलेंगे या उसमे कुछ बदलाव होंगे। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां - 

प्रक्रिया आसान - अपने आधार कार्ड में त्रुटि सुधार घर बैठे आसानी से करें। 

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री आवास योजना नयी लिस्ट जारी देखें पूर्ण सूचि। 

Post a Comment

0 Comments