बिग ब्रेकिंग - छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग से आदेश जारी कालेजों के एग्जाम होंगे ऑनलाइन CG College Exam 2020

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय से आदेश जारी अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के सभी परीक्षार्थियों की होगी ऑनलाइन परीक्षा CG College Exam 2020 


 CG College Exam 2020 - छत्तीसगढ़ मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय ने आज कालेजों के मुख्य परीक्षा सत्र 2019 20 हेतु गाइडलाइन जारी कर दी है। अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के सभी परीक्षार्थियों को ऑनलाइन व्हाट्स एप्प एवं ईमेल के माध्यम से परीक्षा दिलाना होगा। प्रश्न पत्र व्हाट्स एप्प अथवा ईमेल के माध्यम से छात्रों को भेजा जायेगा जिसका जवाब निर्धारित समय पर छात्र हल कर उत्तर पुस्तिका व्हाट्सएप्प अथवा अन्य माध्यम से भेजेगा। 

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी विस्तृत निर्देश नीचे डाउनलोड करें- 


गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से सम्बंधित परीक्षा निर्देश नीचे विस्तार से देखें -

17 से 25 अगस्त तक  होगी महाविद्यालयीन परीक्षा , विवि ने जारी की गाइड लाइन 15 मिनट पहले वाट्सएप अथवा ईमेल पर मिलेगा प्रश्न पत्र  CG GGU College Exam 2020 

CG College Exam 2020 - गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने विषम सेमेस्टर अंतिम वर्ष और एटीकेटी परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। परीक्षा 17 से 25 अगस्त के बीच विभागाध्यक्षों की निगरानी में प्रातः 10 बजे से 12 बजे के बीच होगी। ऑनलाइन प्रणाली यानी ईमेल या वाट्सएप के जरिये प्रश्न पत्र छात्र - छात्राओं को दिया जायेगा। 


स्नातकोत्तर छात्रों को सत्र 2019 - 20 विषम सेमेस्टर अंतिम वर्ष और एटीकेटी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से देनी होगी। परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त के बीच परीक्षा समय सारिणी जारी की गयी है। विभिन्न विद्यापीठ में संचालित पाठ्यक्रम को लेकर विभागाध्यक्षों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये है। परीक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों की सहूलियत का ध्यान रखा है। 

कोरोना वायरस कोविड - 19 संक्रमण के खतरे के बीच परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए ऑनलाइन प्रणाली का चुनाव किया गया है। इसके लिए 2 घंटे  निर्धारित है। 15 मिनट पहले छात्र - छात्राओं को उनके मोबाइल या ईमेल पर प्रश्न पत्र भेजा जायेगा। परीक्षार्थी ए - 4 साइज के पेपर में भी सवाल का जवाब दे सकते है। परचा हल कर पुनः इसी माध्यम से जमा करेंगे। जानकारी के मुताबिक यदि कोई छात्र इसमें वंचित हो जाता है तो उसे दोबारा मौका दिया जायेगा। 

छात्र छात्राये अनभिज्ञ - ऑनलाइन परीक्षा को लेकर सभी छात्र - छात्राओं को अभी तक जानकारी नहीं है। छात्रों का कहना है की परीक्षा विभाग के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को सूचित करनी चाहिए। परीक्षा मूव एक मॉक टेस्ट भी आयोजित करने की मांग कर रहे है। ताकि परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा सम्बंधित अपनी सभी समस्या का समाधान प्राप्त कर ले। 

नोट - विश्वविद्यालय द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश को नीचे डाउनलोड करें। 


इन विषयों का होगा पर्चा- तृतीय,पंचम,सप्तम एवं नवम सेमेस्टर व एटीकेटी में बीए बीकॉम एलएलबी नवम सेमेस्टर (नन सीबीसीएस ओल्ड सीबीसीएस ) के इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट , बीकॉम ऑनर्स, पंचम सेमेस्टर (वित्त) , मैनेजमेंट एकाउंटिंग, बीएससी रूरल टेक्नोलॉजी पंचम सेमेस्टर इंट्रोडक्शन टू रिमोट सेसिंग, बीएससी फारेस्ट्री सप्तम सेमेस्टर बायो स्टेटेटिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएससी ऑनर्स बॉटनी प्लांट डेवलपमेंट बायोलॉजी, एमएससी बॉटनी तृतीय सेमेस्टर सेल बायोलॉजी एंड बायो केमेस्ट्री, बीएससी आनर्स जूलॉजी पंचम सेमेस्टर इकोनॉमिक जूलॉजी, एमएससी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर फिश एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर प्रॉबेबिलिटी एंड स्टेटेटिक्स , एमएसीए पंचम सेमेस्टर डाटा माइनिंग एवं डाटा वेयर हाउसिंग , बीएससी ऑनर्स केमेस्ट्री पंचम सेमेस्टर इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री आदि विषय शामिल है। 

पूरी सूचि / समय सारिणी नीचे डाउनलोड करें - 


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी - 



Post a Comment

0 Comments