विभागीय बीएड , एमएड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ जानिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया सहित विस्तृत जानकारी How To Apply Online In Departmental Bed, Med

विभागीय बीएड , एमएड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ, जानिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया सहित विस्तृत जानकारी यहाँ How To Apply Online In Departmental Bed , Med Know Detailed Information Including The Process Of Applying Online 

विभागीय बीएड,एमएड में आवेदन कैसे करें, How To Apply Online In Departmental Bed , Med, CG Vibhagiy Bed, Med, छत्तीसगढ़ विभागीय बीएड, एमएड आवेदन कैसे करें, स्कूल शिक्षा विभाग बीएड,एमएड आवेदन करें। 


विभागीय बीएड , एमएड 2020-22 - राज्य के शासकीय स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को बीएड प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT) शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा SCERT के विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। 



यदि आप भी बीएड एवं एमएड विभागीय करना चाहते है तो राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् के निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया SCERT द्वारा जारी दिशा निर्देश का अच्छे से अवश्य अध्ययन कर लें। SCERT द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश लिंक अंत में दिया है कृपया उसे अवश्य पढ़ें। 

विभागीय बीएड, एमएड क्या है - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जब अपने राज्य में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को अपने खर्च पर बीएड,एमएड (प्रशिक्षित) करवाता है तो उसे विभागीय बीएड, एमएड कहते है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्धारित सीट हेतु ऐसे शिक्षकों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करता है। 


बीएड, एमएड क्यों है जरुरी- शिक्षा के अधिकार अधनियम 2012 के अंतर्गत सभी शिक्षकों का प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। शिक्षा के गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की समझौता न करते हुए शिक्षा के अधिकार अधिनिय के तहत केंद्र शासन / राज्य शासन का स्पष्ट निर्देश है की बगैर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षक के रूप में भर्ती नहीं किया जायेगा। यदि पूर्व में भर्ती किये गए शिक्षक अप्रशिक्षित है तो उन्हें जल्द प्रशिक्षित होना होगा। 

विभागीय बीएड एवं एमएड में आवेदन हेतु पात्रता- यदि आप शासकीय शिक्षक है और प्रशिक्षित (बीएड) नहीं है  तो आप आवेदन कर सकते है लेकिन आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए - 

1. कार्यरत संस्था प्रमुख से अनापत्ति प्रमाण पत्र। 

2. जिला शिक्षा अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र। 

3. स्नातक / स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना चाहिए। 


4. अनु. जाति, अनु. जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर), निःशक्त हेतु 5 प्रतिशत की छूट रहेगी। 

5. इंजीनियरिंग में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। 

6. 1 जुलाई 2020 की स्थिति में आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

बीएड हेतु चयन पद वरीयता क्रम निम्नानुसार होगा - 

स्कूल शिक्षा विभाग ई एवं टी संवर्ग हेतु - व्याख्याता/प्रधान पाठक मिडिल/उच्च श्रेणी शिक्षक/प्रधान पाठक प्राथमिक/सहायक शिक्षक 


स्कूल शिक्षा विभाग एल बी संवर्ग एवं पंचायत संवर्ग हेतु - व्याख्याता एल बी / व्याख्याता पंचायत/शिक्षक एलबी /शिक्षक पंचायत/सहायक शिक्षक एलबी/सहायक शिक्षक पंचायत 

नोट - चयनित शिक्षक को उनके मूल संस्था से ही वेतन भुगतान होगा। 

दोनों शिक्षा महाविद्यालय शा. उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर एवं शासकीय शिक्षक शिक्षा महा.वि.रायपुर सीट बंटवारा  सूचि नीचे देखें- 


बीएड, एमएड  विभागीय 2020-22 एवं एमएड सीधी भर्ती 2020-22 समय सारिणी नीचे देखें- 



विभागीय बीएड , एमएड में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - हेलो दोस्तों अब हम आप लोगो को ऑनलाइन आवेदन कैसे करने है इसकी विस्तृत जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएँगे। नीचे बताये गए चरणों को पालन कर आप भी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते 

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले तैयारी - ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न दस्तावेज की स्केन की हुई कॉपी निर्धारित साइज kb /mb में होनी अनिवार्य है - 

1. स्केन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर अधिकतम साइज़ 40 kb ( Cam Scanner Mobile एप्प के माध्यम से साइज कम कर सकते है। )

2. अनापत्ति प्रमाण पत्र अधिकतम साइज 1 mb .

3. treasury ID  11 डिजिट, कर्मचारी कोड, एलबी संवर्ग के कर्मचारी को ट्रेज़री आईडी क्रमांक दर्ज करना अनिवार्य होगा। 

स्टेप 01- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु शिक्षक को सबसे पहले scert की विभागीय वेबसाइट - scert.gov.in पर जाना होगा। scert की होम पेज पर जायेंगे तो आपके सामने नीचे दिए इमेज अनुसार पेज ओपन होगा। 



 स्टेप  02- बीएड विभागीय 2020- 20 प्रवेश हेतु चयन विज्ञापन को ओपन  आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। नए पेज में से आपको नीचे तीर के निशान वाले बीएड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें विभागीय 2020-22 
को ओपन करना होगा। 



स्टेप 03- उक्त ऑप्शन को ओपन करने पर अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से Apply for Bed 2020 को ओपन करना होगा जैसे की नीचे इमेज में देखें।  


स्टेप 04 - Apply for Bed 2020 को ओपन करने पर आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आवेदन भरने सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश को पढ़कर एवं कुछ सामान्य जानकारी को भरकर Continue बटन पर जाना होगा। 



स्टेप 05 - अब कंटिन्यू ऑप्शन को टैब करने पर आपके सामने विभागीय बीएड 2020 - 22 आवेदन प्रारूप ओपन हो जायेगा जिसमे सभी जानकारी जैसे - आवेदक का नाम, उपनाम, पिता का नाम,माता का नाम,ईमेल, व्हाट्सएप्प नंबर ,मोबाइल नंबर वर्ग,जाति,जन्मतिथि सहित अन्य सभी जानकारी को सही सही भर लेना है। साथ ही चाहे गए प्रमाण पत्र को अपलोड भी कर लेना है। 



Login  Credential /लॉगिन की जानकारी - अब आपको लॉगिन जानकारी भरना है जिसमे कम से कम 6 एवं अधिकतम 15 अंको तक का पासवर्ड बनाना है। पास वर्ड में अंक एवं अल्फाबेट दोनों होना अनिवार्य है उदहारण - xyx12345 पास वर्ड के साथ - साथ अब आपको सिक्योरिटी प्रश्न के आधार पर उत्तर भी दर्ज करना है। और अंत में कैप्चा / Capcha कोड डालकर register बटन पर टैब करना होगा। 



रजिस्टर बटन पर टैब करते ही आपके यूजर आईडी एवं पास वर्ड जनरेट हो जायेगा। उक्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड से आप चाहे तो अपने प्रोफ़ाइल को अपडेट कर सकते है।  

स्टेप 06 - रजिस्टर करने के बाद अब आपको Institution में चाहे गए सभी जानकारी जैसे नियुक्ति तिथि,विभाग,पदोन्नति,आदेश क्रमांक आदि। इन सभी जानकारी को सही- सही भरकर सबमिट कर देना है। 

स्टेप 07- अब आपको Education Detail को भरना होगा।  शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित जानकारी जैसे विश्वविद्यालय का नाम,परीक्षा का नाम,वर्ष,प्राप्तांक आदि। अंत में सेव Save बटन पर टैब कर देना है। 

स्टेप 08 - फोटो अपलोड Photo Apload  - अब आपको फोटो एवं हस्ताक्षर नमूना  को एक कोरे कागज में ऊपर फोटो, नीचे हस्ताक्षर रख कर 40 kb  तक साइज में स्केन कर रखे होंगे उसे अपलोड कर देना है। 

स्टेप 09 - Preview देखें- अब आप जो जानकारी को भरे है उन सभी  जानकारी को preview करके देख सकते है किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आप उसे सुधार सकते है। 


विभागीय Bed /Med हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि - विभागीय बीएड अथवा एमएड करने के इच्छुक शिक्षक कृपया scert की विभागीय वेबसाइट पर जाकर दिनांक 01 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 


विभागीय एमएड Med 2020 - 22 - ऑनलाइन आवेदन - जिस प्रकार से ऊपर विभागीय बीएड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गयी है ठीक उसी प्रकार से विभागीय एमएड हेतु भी ऑनलाइन आवेदन करना है। 


निष्कर्ष - यदि आप भी विभागीय बीएड या एमएड करना चाहते तो तो scert द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार आप भी आवेदन करें। शासन की इस योजना का अवश्य लाभ ले यदि आप खुद के खर्चे में करेंगे तो कई हजार रूपये खर्च होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

निवेदन - दोस्तों हम अपने वेबसाइट a2zkhabri.com पर अनेकों उपयोगी जानकारी, शासन की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओ सहित खास खबरों को शेयर करते है। अतः आप लोगो से निवेदन है उक्त साईट पे नियमित सर्च कर आते रहे। तथाइस  जानकारी को कृपया सभी शिक्षकों तक अवश्य शेयर करें। 

Post a Comment

0 Comments