महाविद्यालयीन मुख्य परीक्षा 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन (परीक्षा फार्म भरना ) शुरू Online application (filling the examination form) for college main examination 2024 started

 a2zkhabri.com रायपुर - पंडित रविशंकर शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पीजी डिप्लोमा / शास्त्री / आचार्य परीक्षाएं ( वार्षिक ) की मुख्य परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले एवं अन्य सम्बंधित पाठ्यक्रमों के नियमित एवं अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक हेतु पात्रतानुसार परीक्षार्थियों के लिए पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय , रायपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों के सम्बंधित पाठ्यक्रमों के स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर के अमहाविद्यालयीन परीक्षाओं के लिए पात्र परीक्षार्थियों हेतु विश्वविद्यालय के विभागीय वेबसाइट पर www.prsuuniv.in पर परीक्षा आवेदन एवं शुल्क भुगतान की निम्नानुसार तिथि निर्धारित की गई है। 

  परीक्षा फार्म भरने की प्रारंभिक तिथि - 15 दिसंबर 2023 से 

  परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि - 05 जनवरी 2024 तक 

  विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 06 से 13 जनवरी तक। 

परीक्षा शुल्क - ऑनलाइन बैंकिंग / डेबिट कार्ड के माध्यम से स्वीकार किया सकता है। 

शुल्क भुगतान विवरण 👇- 

ऑनलाइन फार्म लिंक 👇- 

मुख्य परीक्षा 2024 में बैठने के इच्छुक छात्र एवं छात्राएं विश्वविद्यालय के विभागीय वेबसाइट पर जाकर निम्नानुसार ऑनलाइन  कर सकते है - 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर www.prsuuniv.in जाएं। 

2. सबसे पहले वेबसाइट में दिए गए Create User ID विकल्प का प्रयोग करके यूजर आईडी प्राप्त कर लेवें। 

3. Login करने के उपरांत Ennual Exam Form को ओपन करके फार्म भरेंगे और Online Fee Payment करेंगे। 

4. Fee Payment के बाद परीक्षा फार्म की कॉपी को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लेंगे। प्रिंट आउट को 30 रु. अग्रेषण शुल्क के साथ सम्बंधित महाविद्यालय में जमा कर देंगे। 

5. ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी आने पर मोबाईल नंबर - 9304963349 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है। 

विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करें 👇- 

विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments