छ.ग. कक्षा 10 वीं , 12वीं बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से ,,,, Chhattisgarh Class 10th, 12th board exam from 01 March , time table will be released soon

 a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं , 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से संभावित है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा समय सारणी बनाने में जुट गया है। बहुत जल्द परीक्षा की तिथि एवं विस्तृत समय सारणी जारी कर दी जाएगी। मुख्य परीक्षा से पहले सभी है एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को प्रेक्टिकल परीक्षा के सम्बन्ध में निर्देश दे दी गई है। प्रेक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। 

5 लाख 97 हजार परीक्षार्थी नामांकित - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 5 लाख 97 हजार परीक्षार्थी नामांकित हुए है। प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 10 वीं में 342467 परीक्षार्थिओं ने नामांकन फार्म भरा है वहीँ कक्षा 12 वीं 254850 छात्र , छात्राओं ने परीक्षा फार्म जमा किया है। इसके अतिरिक्त लगभग 13 हजार प्राइवेट छात्र के रूप में परीक्षार्थियों  पत्र जमा किया है। 

परीक्षा समय सारणी बनाने में जुटा माध्यमिक शिक्षा मंडल - परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा समय सारणी बनाने में जुट गया है। प्राम्भिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 01 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। हालाँकि अभी दो चार दिनों में परीक्षा समय सारणी जारी कर दी जाएगी। छात्रों के दर्ज संख्या के आधार पर भी  केंद्र का निर्धारण भी किया जा रहा है। 

प्रेक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार 10 से 31 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित किया जाएगा। प्रेक्टिकल परीक्षा के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को दिशा निर्देश जारी कर दी गई है। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल नियुक्त करेगा बाह्य परीक्षक - गत वर्ष की भांति बाह्य परीक्षक की नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष भी नियुक्ति की जाएगी। स्कूल अपने मर्जी से बाह्य परीक्षक नियुक्त नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए 5 लाख 97 हजार से भी अधिक छात्रों का पंजीयन हुआ है।

Post a Comment

0 Comments