कर्मचारियों के मांगों के सन्दर्भ में सीएम सचिवालय ने जीएडी और वित्त विभाग को लिखा पत्र Regarding the demands of the employees, the CM Secretariat wrote a letter to the GAD and the Finance Department.

कर्मचारी एवं अधिकारियों की मांग होगी पूरी , सीएम सचिवालय ने आंदोलन के दौरान हुई सहमति के आधार पर आदेश जारी करने जीएडी और वित्त विभाग को लिखा पत्र Demand of employees and officers will be fulfilled, CM Secretariat wrote letter to GAD and Finance Department to issue order on the basis of agreement reached during agitation

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कई मांगे पूरी होने वाली है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन के दौरान मंत्री रविंद्र चौबे के साथ हुई सहमति के आधार पर आदेश जारी करने सीएम सचिवालय ने सामान्य प्रशासन विभाग एवं वित्त विभाग को पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले वर्ष बड़ा आंदोलन किया था। आंदोलन पश्चात् महंगाई भत्ता की मांग तो पूरी हो गई थी लेकिन अभी भी कई मांगे अधूरी है। 

सीएम सचिवालय ने जीएडी और वित्त विभाग का लिखा पत्र - मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी पत्र अनुसार 02 सितम्बर 2022 को कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई सहमति के आधार पर  करने हेतु सीएम सचिवालय से वित् विभाग एवं जीएडी को पत्र जारी हुई है। पिछले वर्ष कई मांगों को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता , महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन हुआ था। मंत्री रविंद्र चौबे के मध्यस्थता में कई मांगों पर सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हुई थी। उन्हीं सहमति के आधार पर कर्मचारियों के मांगों के सन्दर्भ में सीएम सचिवालय से पत्र जारी हुई है। 

सीएम सचिवालय द्वारा जारी आदेश - 


Post a Comment

0 Comments