छ. ग.18 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित Chhattisgarh 18 school children corona infected

तेजी से फ़ैल रहा कोरोना , धमतरी , बालोद के बाद अब बीजापुर में 18 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित Corona spreading rapidly, after Dhamtari, Balod, now 18 school children are corona infected in Bijapur

a2zkhabri.com न्यूज़ - कोरोना के चपेट में एक बार फिर स्कूली बच्चे आ गए है। धमतरी , बालोद के बाद बीजापुर में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्रदेश सहित पुरे देश में एक बार फिर कोरोना का ताजा आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटे पल्ली में कोरोना से संक्रमित 18 बच्चे मिले है। 

सर्दी , खांसी के थे सभी बच्चों में लक्षण - दोनों आश्रम शाला में पढ़ रहे बच्चों में सर्दी , खांसी के लक्षण पाए गए थे। जाँच उपरांत 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमित बच्चों को क्वारंटाइन करके इलाज किया जा रहा है। भैरमगढ़ ब्लाक के हिंगुम और छोटे पल्ली आश्रम शाला में बच्चे रहकर पढ़ाई करते है। सर्दी खांसी के शिकायत पाए जाने पर एंटीजन टेस्ट कराया गया। भैरमगढ़ बीएमओ ने बताया कि सभी बच्चों को अलग - अलग रूम में क्वारंटाइन करके इलाज कर रहे है। 

89 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण , कोरोना गाइडलाइन का हो पालन -  भैरमगढ़ बीएमओ ने जानकारी दिया कि दोनों आश्रम में 89 बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमित बच्चों को जरुरी दवाई दी जा रही है। स्वास्थ्य अमला के साथ - साथ आश्रम के कर्मचारियों के द्वारा बच्चों की देखभाल की जा रही है। वहीँ एकबार फिर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और सावधानी बरतने का समय आ गया है। सावधानी से ही कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। सभी व्यक्ति शारीरिक दुरी का पालन करें , मास्क और सेनेटाइजर का नियमित उपयोग भी करें। 

Post a Comment

0 Comments