सहायक शिक्षकों की पदोन्नति पश्चात काउंसलिंग से होगी पदांकन ,,, देखें जेडी कार्यालय का आदेश Post promotion of assistant teachers will be done through counseling, see order of JD office

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने सहायक शिक्षकों के पदोन्नति पश्चात काउंसलिंग से पदांकन हेतु जारी किया निर्देश Office of the Joint Director, Education Division, Durg issued instructions for promotion of assistant teachers through counseling

a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने सहायक शिक्षक एलबी ई / टी संवर्ग से शिक्षक एलबी ई / टी संवर्ग के पदों में पदोन्नति पश्चात् काउंसलिंग से पदांकन हेतु निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में काउंसलिंग को पूरी पारदर्शिता और दिए गए निर्देशानुसार कराने कहा है। शिक्षकों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण के संविलियन को जिला में ही जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में कराया जाएगा ताकि सहायक शिक्षकों को जिला के अंदर ही पदोन्नति का लाभ मिल सके। 

पदांकन हेतु प्राथमिकता का क्रम - 

   1. महिला दिब्यांग 

   2. पुरुष दिब्यांग 

   3. महिला गंभीर बिमारी 

   4. पुरुष गंभीर बीमारी 

   5. विधवा / परित्यक्तता 

  6. महिला पति / पत्नी प्रकरण 

   7. पुरुष पति / पत्नी प्रकरण 

   8. शेष महिला और पुरुष वरिष्ठता के क्रम में 

देखें जेडी द्वारा जारी आदेश - 






Post a Comment

0 Comments