छात्रावास अधीक्षक एवं अतिथि शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी 2023 Chhattisgarh Hostel Superintendent and Guest Teacher Recruitment,, Last date of application 25 April 2023

छात्रावास अधीक्षक एवं अतिथि शिक्षक की विभिन्न जिलों में निकली नई वेकेंसी ,, देखें जिलावार विज्ञापन और जल्द करें आवेदन New vacancy for hostel superintendent and guest teacher, see advertisement and apply soon

Chhattisgarh Hostel Superintendent and Guest Teacher Recruitment 2023 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही आदिम जाति कल्याण , आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान , मुंगेली , सूरजपुर , कांकेर , रायगढ़ , बस्तर , गरियाबंद ,बालोद , गौरेला - पेंड्रा - मरवाही एवं बीजापुर समिति द्वारा टीजीटी , पीजीटी शिक्षक (विभिन्न विषय ) एवं छात्रावास अधीक्षक के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी जल्द आवेदन करें। 

ब्रेकिंग - कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट इस दिन होगा जारी , ऐसे देखेंगे डायरेक्ट रिजल्ट। 

आयु की गणना - 

पीजीटी एवं टीजीटी शिक्षक हेतु - 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष तक।

छात्रावास अधीक्षक हेतु - न्यूनतम आयु 26 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष। 

योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक अर्हता पद के आधार पर निम्नानुसार होने चाहिए - 

छात्रावास अधीक्षक - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री। 

अतिथि शिक्षक हेतु - डीएड , बीएड , सम्बंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

वेतनमान - पद अनुसार 36000 रु. एवं 42000 रु. प्रति माह  

आवेदन प्रक्रिया - आवेदकों को ऑफलाइन / डाक द्वारा आवेदन करने होंगे। आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित जिले का विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक 👇- 

आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मई 2023 तक। सभी जिलों हेतु अलग - अलग तिथि निर्धारित है। 

आवेदन का पता - कलेक्टर / अध्यक्ष जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण , आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला - बालोद छत्तीसगढ़। सभी जिलों में आवेदन भेजने के अलग - अलग पता निर्धारित है। सम्बंधित जिले का विज्ञापन डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। 

आवेदन फॉर्म एवं विज्ञापन डाउनलोड करें 👇- 

मुंगेली जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

सूरजपुर जिला विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

कांकेर जिला विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

रायगढ़ जिला विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन बस्तर यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन गौरेला पेंड्रा मरवाही यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन गरियाबंद यहाँ देखें। 

 विभागीय विज्ञापन बालोद यहाँ डाउनलोड करें। 

विभागीय विज्ञापन बीजापुर यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments