सेजेस विद्यालय मुंगेली , बिलासपुर , बलौदाबाजार , रायपुर , बालोद , सक्ती , जांजगीर चाम्पा एवं अन्य जिलों में भर्ती Swami Atmanand School - Recruitment for lecturer, teacher, assistant teacher and other posts

स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बम्पर वेकेंसी ,, शैक्षणिक और गैरशैक्षणिक विभिन्न पदों में भर्ती विज्ञापन जारी Bumper vacancy in Swami Atmanand School, recruitment advertisement released in various academic and non-academic posts

a2zkhabri.com न्यूज़ - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास गरियाबंद जिले के अंतर्गत संचालित आत्मानंद स्कूलों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली , बिलासपुर , बलौदाबाजार , रायपुर , बालोद , जांजगीर चाम्पा , सक्ती , जांजगीर चाम्पा ,गरियाबंद एवं बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा विज्ञापन जारी कर व्याख्याता , शिक्षक , सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक , कंप्यूटर शिक्षक , ग्रंथपाल सहित अन्य पदों में आवेदन आमत्रित किया है। यदि आप भी आत्मानंद स्कूल में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

ब्रेकिंग - कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट देखें। 

विभागीय विज्ञापन👇 - 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार निम्न पदों में भर्ती होगी - 

   व्याख्याता 

   शिक्षक 

   सहायक शिक्षक 

   व्यायाम शिक्षक 

   कंप्यूटर शिक्षक 

   ग्रंथपाल

   प्रयोगशाला सहायक 

   सहायक ग्रेड - 02 

आवेदन प्रक्रिया - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गूगल फॉर्म लिंक से आवेदन करना होगा। डाक द्वारा प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

आवेदन की तिथि - 26 मई 2023 तक। 

चयन प्रक्रिया - साक्षात्कार के माध्यम से 

आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें 👇-

विभागीय विज्ञापन मुंगेली यहाँ डाउनलोड करें। 

सक्ती जिला विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

बालोद जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

बिलासपुर जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

रायपुर जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

बलौदाबाजार भाठापारा भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

दुर्ग जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

बस्तर जिला भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन गरियाबंद डाउनलोड करें 👇👇- 







विभागीय विज्ञापन गरियाबंद पीडीएफ यहाँ देखें / डाउनलोड करें। 

विभागीय विज्ञापन बलरामपुर रामानुजगंज पीडीएफ यहाँ देखें। 


Post a Comment

0 Comments