परीक्षा परिणाम एक नजर में ,, 10 वीं में 75.05 फ़ीसदी और 12 वीं में 79.96 फ़ीसदी उत्तीर्ण Chhattisgarh Board Exam Result at a glance, 75.05% passed in 10th and 79.96% in 12th

बोर्ड परीक्षा में छोटे शहरों के बच्चों ने किया कमाल , 10 वीं राहुल यादव और 12 वीं में विधि भोसले अव्वल Chhattisgarh Board of Secondary Education has released the result of class 10th and 12th board exam 2023, see direct result from here

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2023 बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। इस बार कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम में छोटे शहरों के बच्चों का दबदबा रहा। वहीँ शासकीय आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने कक्षा 10 वीं और12 वीं टॉपटेन में कुल 15 ने जगह बनाई है। पिछले वर्ष  मुकाबले इस वर्ष का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। 10 वीं में 75.05 फ़ीसदी और 12 वीं में 79.96 फ़ीसदी छात्र , छात्राएं उत्तीर्ण हुए। वहीँ कक्षा 10 वीं में जुड़वा बहनों ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है। 

बोर्ड परीक्षा मेरिट सूचि यहाँ देखें। 

परीक्षा परिणाम एक नजर - 

कक्षा 12 वीं - 

   परीक्षा में कुल शामिल परीक्षार्थी - 323625 

   उत्तीर्ण हुए - 258500 

   प्रथम श्रेणी - 87140 

   द्वितीय श्रेणी - 145965 

   तृतीय श्रेणी - 25377 

   पास श्रेणी - 18 

   पूरक - 22751 

कक्षा 10 वीं - 

   परीक्षा में शामिल हुए - 330681 

   उत्तीर्ण हुए - 247721 

   प्रथम श्रेणी - 109903 

   द्वितीय श्रेणी - 119901 

   तृतीय श्रेणी - 17914 

   पास श्रेणी - 03 

   पूरक - 17923 

कक्षा 10 वीं 12 वीं परीक्षा परिणाम नीचे देखें 👇👇- 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कक्षा 10 वीं , 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के  परिणाम जारी कर दिए है। परीक्षा परिणाम की घोषणा माननीय शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभा कक्ष से दोपहर 12 बजे किया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यंम से अथवा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। 

रिजल्ट देखें डायरेक्ट लिंक 👇- 

1. परीक्षार्थी सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल सर्च में जाकर http://www.cgbse.nic.in अथवा https://results.cg.nic.in सर्च करें।

2. अब आपके मोबाइल पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का विभागीय वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा। ओपन होने के बाद आपको विद्यार्थी कार्नर के परीक्षा परिणाम 2023  को ओपन करना है। उसके बाद आपको कक्षा सेलेक्ट कर ओपन कर लेना है।

3. अब आपके सामने रिजल्ट देखने का लिंक ओपन हो जायेगा , अब आपको अपना रोलनंबर और दिए गए कैप्चा को भरकर सब्मिट बटन पर क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा। अथवा आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते है।

नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट देखें 👇- 

सर्वर 01 - 




Post a Comment

0 Comments