केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1.30 लाख कांस्टेबलों की भर्ती की तैयारी , महिला अभ्यर्थी भी कर पाएंगे आवेदन Preparation for the recruitment of 1.30 lakh constables in the Central Reserve Police Force, women candidates will also be able to apply
CRPF Constable Recruitment 2023 - सीआरपीएफ में जाने के इच्छुक और योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) बहुत जल्द 1.30 लाख कांस्टेबलों की भर्ती करेगा। इनमे से 10 फ़ीसदी पद अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 129929 पदों में सीआरपीएफ कांस्टेबलों की भर्ती होगी जिनमे से 125262 पुरुष और 4667 महिला अभ्यर्थियों के लिए होंगे। विभाग द्वारा विभागीय नोटिफिकेशन / राजपत्र का प्रकाशन भी किया जा चूका है।
60 वर्ष में होंगे सेवानिवृत - सभी भर्तियां भारतीय नागरिकों के लिए है। सेवा निवृत्त 60 वर्ष की आयु में होगी। वहीँ आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।
विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
वेतनमान - सीआरपीएफ कांस्टेबल के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को वेतन लेवल - 3 के आधार पर 21700 से 69100 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।
अग्निवीरों को छूट - पहले बैच को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और पूर्व अग्निवीरों को तीन वर्ष तक की छूट मिलेगी। वहीँ अग्निवीरों को शारीरिक क्षमता परिक्षण (पीईटी ) से भी नहीं गुजरना पड़ेगा। और एससी एसटी वर्ग को आयु में अधिकतम 5 वर्ष एवं ओबीसी को अधिकतम 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
अन्य लेटेस्ट भर्तियां 👇-
कांस्टेबल के 9212 पदों में भर्ती जारी , देखें विवरण।
कांस्टेबल जीडी के 50187 पदों में बम्पर भर्ती।
11295 नियमित शिक्षकों की होगी भर्ती , देखें जिलावार पद विवरण।
0 Comments