10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु कांस्टेबल के 9212 पदों में भर्ती Recruitment of 9212 posts of CRPF Constable for 10th, 12th pass candidates
CRPF Constable Recruitment 2023 - सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स / Central Reserve Police Force Recruitment 2023 के अंतर्गत कांस्टेबल के 9212 पदों में भर्ती हेतु CRPF Notification 2023 जारी किया गया है। 10 वी , 12 वीं पास अभ्यर्थी और कांस्टेबल के पदों में जाने के इच्छुक दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया , शैक्षणिक एवं शारीरिक अर्हता , वेतनमान सहित अन्य सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
पद का नाम - CRPF Constable
टोटल वेकेंसी - 9212 (पुरुष - 9105 , महिला - 107 )
Central Reserve Police Force Recruitment 2023 / Constable Vacancy 2023 Detail Notification -
शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण।
आवेदन शुल्क - सीआरपीएफ कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 100 रु.
पिछड़ा वर्ग - 100 रु.
अनु. जाति - निःशुल्क
अनु. जनजाति - निःशुल्क
महिला अभ्यर्थी - निःशुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27.03.2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25.04.2023 तक
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि संशोधित - 02 मई 2023 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि - 20.06.23 से 26.06.23 तक
संभावित परीक्षा तिथि - 01.07.23 से 13.07.2023 तक
शारीरिक मापदंड -
आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 01.08.2023 की स्थिति में निर्धारित आयु सीमा -
न्यूनतम - 21 वर्ष
अधिकतम - 27
आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।
विभागीय नोटिफिकेशन , विज्ञापन 👇-
0 Comments