कॉन्स्टेबल जीडी के 50187 पदों में भर्ती,, देखें एसएससी द्वारा जारी पद विवरण सूचि There will be recruitment in 50187 posts of Constable GD, see the post details list issued by SSC

कर्मचारी चयन आयोग भर्ती - आरक्षक जीडी (बीएसएफ , सीआईएसएफ , सीआरपीएफ, एसएसबी , आईटीबीपी , एआर , एसएसएफ ) के 50187 पदों में शीघ्र होगी भर्ती ,, देखें राज्य वार पद विवरण Staff Selection Commission Recruitment – 50187 posts of constable GD (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF) will be recruited soon, see state wise post details


SSC Constable GD Vacancy 50187 Post Notification 2023 - कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के अंतर्गत BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF के 50187 पदों में बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ होने वाली है। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा उक्त पदों में भर्ती हेतु राज्य वार पद संख्या (Marged Vacancy 2023 ) जारी कर दिया है। 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी और उक्त पदों में जाने के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विभागीय जानकारी को अध्ययन कर अभी से कॉन्स्टेबल जीडी के पदों में जाने हेतु तैयारी प्रारम्भ कर सकते है। 

 विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 👇- 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   बीएसएफ - 21052 

   सीआईएसएफ - 6060 

   सीआपीएफ - 11169 

   एसएसबी - 2274 

   आईटीबीपी - 5642 

   असम राइफल्स - 3601 

   एसएसएफ - 214 

   एनसीबी - 175 

   कुलपद - 50187 

विभागीय नोटिफिकेशन वेकेंसी / Marged Vacancy 2023 यहाँ डाउनलोड करें। 

विभागीय वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

अन्य लेटेस्ट वेकेंसी 👇👇- 

10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु कांस्टेबल के 9212 पदों में भर्ती Recruitment of 9212 posts of CRPF Constable for 10th, 12th pass candidates

CRPF Constable Recruitment 2023 - सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स / Central Reserve Police Force Recruitment 2023 के अंतर्गत कांस्टेबल के 9212 पदों में भर्ती हेतु CRPF Notification 2023 जारी किया गया है। 10 वी , 12 वीं पास अभ्यर्थी और कांस्टेबल के पदों में जाने के इच्छुक दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया , शैक्षणिक एवं शारीरिक अर्हता , वेतनमान सहित अन्य सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

पद का नाम - CRPF Constable 

टोटल वेकेंसी - 9212 (पुरुष - 9105 , महिला - 107 )

Central Reserve Police Force Recruitment 2023 / Constable Vacancy 2023 Detail Notification - 

शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण। 

आवेदन शुल्क - सीआरपीएफ कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

   सामान्य वर्ग - 100 रु.

   पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

   अनु. जाति - निःशुल्क 

   अनु. जनजाति - निःशुल्क 

   महिला अभ्यर्थी - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

   ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27.03.2023 से 

   ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25.04.2023 तक 

   एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि - 20.06.23 से 26.06.23 तक 

   संभावित परीक्षा तिथि - 01.07.23 से 13.07.2023 तक 

शारीरिक मापदंड - 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 01.08.2023 की स्थिति में निर्धारित आयु सीमा - 

   न्यूनतम - 21 वर्ष 

   अधिकतम - 27 

आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

विभागीय नोटिफिकेशन , विज्ञापन 👇- 

नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड 

Post a Comment

0 Comments