Central Coal Field Limited Vacancy 2023 - सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड ( सीसीएल ) के द्वारा खनन सरदार , इलेक्ट्रिशियन , डिप्टी सर्वेयर और सहायक फोरमैन के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शुल्क भुगतान , आयु सीमा सहित अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें।
सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड ( सीसीएल ) / Central Coal Field Limited Vacancy 2023 Detail Notification -
विभाग का नाम - सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड
पद का नाम - खनन सरदार , इलेक्ट्रिशियन , डिप्टी सर्वेयर और सहायक फोरमैन
पद संख्या - 230
आवेदन प्रक्रिया - ऑनलाइन
पदों की संख्या -
खनन सरदार - 77
इलेक्ट्रिशियन - 26
डिप्टी सर्वेयर - 20
सहायक फोरमैन - 107
पदों की कुल संख्या - 230
आयु सीमा - सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के अंतर्गत उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यनूतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। आयु में नियमानुसार छूट की प्राथमिकता होगी।
शुल्क भुगतान - आवेदकों को वर्ग के आधार पर निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 200 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 200 रु.
अनु. जाति - निरंक
अनु. जनजाति - निरंक
उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन की तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 30 मार्च 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अप्रैल 2023 तक
परीक्षा तिथि - 05.05.2023
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें -
विभागीय विज्ञापन 👇-
0 Comments