रिक्त पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू ,, देखें पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की सूचि The process of promotion in vacant posts has started, see the list of teachers eligible for promotion

सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों में पदोन्नति शुरू , आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश Promotion of assistant teachers to the vacant posts of primary head reader started, instructions to submit necessary documents

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों में पदोन्नति की कार्यवाही पुनः शुरू हो गई है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों में पदोन्नति हेतु पात्र सहायक शिक्षकों की पिछले तीन वर्ष का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर 29 मार्च 2023 तक जमा करने का निर्देश दिया है। 

सरल क्रमांक 571 से 791 तक के सहायक शिक्षकों की मांगी जानकारी - जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी आदेशानुसार पूर्व में सरल क्रमांक 01 से 570 तक कुल 542 का प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों में पदोन्नति दी गई थी.शेष पदों में पुनः पदोन्नति की कार्यवाही किया जाना है। पूर्व में सरल क्रमांक 1 से 650 तक के सहायक शिक्षकों की जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था। अतः पदोन्नति की कार्यवाही को पूर्ण करने सरल क्रमांक 571 से 791 तक के सहायक शिक्षकों की गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी डीईओ कार्यालय को 29 मार्च तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। 

वरिष्ठता सूचि एवं आदेश देखें 👇👇- 

👉वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें। 

👉प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति सूचि / पदस्थापना सूचि यहाँ देखें। 


Post a Comment

0 Comments