ब्रेकिंग - प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी ,, देखें पदस्थापना लिस्ट Breaking - Promotion list released for the posts of primary head reader, see posting list

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर , सरगुजा ने प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति सूचि किया जारी ,, देखें ई और टी संवर्ग की प्रमोशन सूचि Office of the District Education Officer, Ambikapur, Surguja released the primary head reader promotion list, see the promotion list of E and T cadre

a2zkhabri.com अंबिकापुर - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर , सरगुजा ने सहायक शिक्षक ई / टी संवर्ग से प्राथमिक प्रधान पाठक ई / टी संवर्ग के पदों में पदोन्नति सूचि जारी कर दिया है। सहायक शिक्षक एलबी को पदोन्नति पश्चात वेतन मेट्रिक्स 35400 - 112400 लेवल 8 के तहत वेतनमान भुगतान किया जाएगा। सहायक शिक्षकों की पदोन्नति सूचि को नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

प्रधान पाठक पदोन्नति / पदस्थापना सूचि 👇- 

प्रधान पाठक पदोन्नति सूचि ई संवर्ग। 

प्रधान पाठक पदोन्नति सूचि टी संवर्ग। 

next - 

सहायक शिक्षक से शिक्षक और शिक्षक से मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की सूचि जारी List of vacant posts released for promotion to the posts of assistant teacher to teacher and teacher to middle head reader

a2zkhabri.com सरगुजा - कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग सरगुजा ने शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला (ई और टी संवर्ग ) एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु (ई और टी संवर्ग ) रिक्त पदों की संख्या जारी किया है। जारी सूचि अनुसार 3414 पदों में पदोन्नति दी जाएगी। साथ ही पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की विषयवार वरिष्ठता सूचि में सरल क्रमांक भी जारी कर दी गई है। 

देखें आदेश और लिस्ट - 


Post a Comment

0 Comments