सहायक शिक्षक से शिक्षक और शिक्षक से मिडिल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की सूचि जारी List of vacant posts released for promotion to the posts of assistant teacher to teacher and teacher to middle head reader
a2zkhabri.com सरगुजा - कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग सरगुजा ने शिक्षक से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला (ई और टी संवर्ग ) एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु (ई और टी संवर्ग ) रिक्त पदों की संख्या जारी किया है। जारी सूचि अनुसार 3414 पदों में पदोन्नति दी जाएगी। साथ ही पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की विषयवार वरिष्ठता सूचि में सरल क्रमांक भी जारी कर दी गई है।
देखें आदेश और लिस्ट -
0 Comments