केंद्रीय कर्मचारियों को मिला डीए की सौगात ,, जनवरी 2023 से 04 फ़ीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता आज के केबिनेट की बैठक पर लगी मुहर Dearness Allowance to increase by 04% from January 2023, AICPI figures released
a2zkhabri.com न्यूज़ - जनवरी 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 04 फ़ीसदी की वृद्धि हो गई है। । आज के केबिनेट बैठक में 4 फ़ीसदी डीए वृद्धि पर मुहर लग गई। एआईसीपीआई के आंकड़े के अनुसार जनवरी से कर्मचारियों के डीए में 04 फ़ीसदी की वृद्धि तय थी । ज्ञात हो कि केंद्रीय कर्मचारियों एवं राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में हर 6 - 6 माह में वृद्धि की जाती है। वृद्धि की गणना हेतु AICPI (अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ) के आंकड़े के आधार पर तय की जाती है। मोदी सरकार देश के एक करोड़ से भी अधिक कर्मचारियों एवं पेंशनरों को डीए की तोहफा दे दी है।
04 फ़ीसदी बढ़कर डीए 42 फ़ीसदी हुआ महंगाई भत्ता - केंद्रीय कर्मचारियों को (DA Hike ) का तोहफा होली के बाद नसीब हुई है। बढे हुए डीए का लाभ जनवरी 2023 से मिलेगी। जनवरी एवं फरवरी के बढे हुए महंगाई भत्ता का एरियस भुगतान किया जाएगा। फिलहाल कर्मचारियों को 38 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है , 04 फ़ीसदी की वृद्धि के बाद आंकड़ा 42 फ़ीसदी पर पहुँच गया है । 04 फ़ीसदी की वृद्धि पर लेवल 3 पर न्यूनतम 720 रु और इसी लेवल पर अधिकतम 2276 रु,की वृद्धि होगी।
कितना बढ़ेगा सैलरी ,, देखें न्यूनतम एवं अधिकतम मूलवेतन पर गणना 👇-
लेवल 3 मूलवेतन - 18000 रु.
मूलवेतन - 18000 रु.
42 % डीए - 7560 रु.
38 % डीए - 6840 रु.
मासिक वृद्धि - 720 रु.
सालाना वृद्धि - 8640 रु.
लेवल 3 मूलवेतन - 56900 रु.
मूलवेतन - 56900 रु.
42 % डीए - 23898 रु.
38 % डीए - 21622 रु.
मासिक वृद्धि - 2276 रु.
सालाना वृद्धि - 27312 रु.
0 Comments