छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन पोर्टल तैयार ,, जाने आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता CG Berojgari Bhatta OnlineVedan Portal / CG Berojgari Bhatta Registration 2023
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु जो पोर्टल तैयार किया जा रहा था , वह तैयार हो चूका है। 12 वीं पास और पात्रता रखने वाले बेरोजगार युवक एवं युवतियां 01 अप्रैल से उक्त पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। ध्यान रहे बेरोजगारी भत्ता हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। ऑफलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान नहीं की गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सहित पोर्टल की जानकारी नीचे दी गई है कृपया ध्यान से पढ़ें।
योजना का नाम - बेरोजगारी भत्ता योजना
योजना का विस्तार एवं प्रारम्भ - यह योजना सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2023 से लागू होगी।
बेरोजगारी भत्ता आवेदन पोर्टल - www.berojgaribhatta.cg.nic.in
आवेदन प्रक्रिया 👇-
1. बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए प्रतिवर्ष संचालक , रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा तथा इसका व्यापक प्रचार - प्रसार किया जाएगा।
2. छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता के लिए रोजगार विभाग द्वारा तैयार किए गए पोर्टल - www.berojgaribhatta.cg.nic.in में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
3. बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर प्रविष्ट करना होगा जिससे ओटीपी प्राप्त होगा। प्राप्त ओटीपी को भरकर सत्यापन की प्रक्रिया कर लेनी है। सत्यापन पश्चात् लॉगिन हेतु पासवर्ड बनाना होगा। पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड के आधार पर बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में आवेदन के लिए लॉगिन करना होगा।
4. बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन में सभी जानकारी जैसे - नाम , पिता , पति का नाम , आधार कार्ड , जीवित रोजगार पंजीयन नंबर आदि प्रविष्ट करनी होगी।
5. निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , जन्म तिथि हेतु 10 वीं का अंकसूची , 12 वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो तथा जीवित पंजीयन रोजगार प्रमाण पत्र आदि को दिए गए निर्देशानुसार पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
6. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन में उसी जनपद या नगरीय निकाय का पता देना होगा जहाँ से उसका स्थानीय निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ हो। विवाहित महिलाओं को अपने पति के निवास का पता देना होगा ताकि संबंधितों को उसी जनपद या नगरीय क्षेत्र में सत्यापन हेतु बुलाया जा सके।
7. आवेदक ऑनलाइन आवेदन पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले , और अन्य सभी दस्तावेज को संलग़ कर सत्यापन हेतु बुलाए जाने पर निर्धारित समय और स्थान पर आने होंगे। सत्यापन के सन्दर्भ में आवेदकों को पोर्टल के डेशबोर्ड के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी।
बेरोजगारी भत्ता पात्रता की शर्ते -
1. इस योजना के अंतर्गत पात्र बेरोजगारों को पहले एक वर्ष बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा उसके बाद लाभकारी नियोजन नहीं होने पर पुनः एक वर्ष और बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। किसी भी प्रकरण में यह अवधि 2 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
2. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने चाहिए।
3. आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2023 की स्थिति में 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होने चाहिए।
4. आवेदक मान्यता प्राप्त संस्था से न्यूनतम 12 वीं उत्तीर्ण हो।
5. आवेदक का रोजगार कार्यालय में पंजीयन हो और आवेदक का 01 अप्रैल की स्थिति में न्यूनतम 12 वीं उत्तीर्ण का दो वर्ष पूर्व का रोजगार कार्यालय में पंजीयन हो।
6. आवेदक के आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए साथ ही परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होने चाहिए। परिवार से आशय है पति , पत्नी , आश्रित बच्चें एवं माता , पिता।
बेरोजगारी भत्ता अपात्रता की शर्तें -
1. एक परिवार से एक ही बेरोजगार को भत्ता दिया जाएगा। एक से अधिक आवेदन होने पर दूसरे व्यक्ति का आवेदन निरश्त हो जाएगा।
2. आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य का चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप डी को छोड़कर केंद्र अथवा राज्य के अधीन कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए।
3. यदि आवेदक को शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में नौकरी का ऑफर दिया जाता है जिसे आवेदक स्वीकार नहीं करता है तो वह आवेदक भत्ता हेतु अपात्र हो जाएगा।
4. ऐसे आवेदक जिनके परिवार में न्यनूतम 10000 रु. के पेंशन भोगी होंगे वे परिवार के सदस्य भत्ता हेतु अपात्र होंगे।
5. वे परिवार जिन्होंने पिछले वर्ष इनकम टेक्स भरा हो वे अपात्र होंगे।
मार्गदर्शिका पीडीएफ डाउनलोड करें 👇-
0 Comments