शिक्षक एलबी संवर्ग के लंबित एरियस भुगतान हेतु पुनः जारी हुआ पत्र , जल्द भुगतान नहीं होने पर राशि हो जाएगी लेप्स Pending instructions for payment of arias of teacher panchayat cadre (current teacher LB cadre), despite the instructions of the government, many DDOs are reluctant to pay arias
a2zkhabri.com बिलासपुर - राज्य शासन के आदेश के बावजूद और बजट जारी करने के बाद भी शिक्षा विभाग के कई अधिकारी शिक्षक पंचायत संवर्ग (वर्तमान में शिक्षक एलबी संवर्ग ) के लंबित एरियस के भुगतान में कोई रूचि नहीं ले रहे। यही कारण है कि एक बार फिर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर लंबित एरियस का भुगतान तत्काल करने कहा है। जारी पत्र के अनुसार बजट सत्र का अंतिम माह होने के कारण समय पर यदि एरियस का भुगतान नहीं होगा तो राशि लेप्स / वापस हो जाएगी।
इसे भी देखें - पदोन्नति के बाद होगी युक्तियुक्तकरण , देखें पद सेटअप।
देखें आदेश -
0 Comments