डीपीआई ने शिक्षकों के रिक्त पदों की मांगी जानकारी , ट्रांसफर , पदोन्नति अथवा युक्तियुक्त करण की अटकलें DPI asked for information about vacant posts of teachers, speculation about transfer, promotion or rationalization

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के रिक्त , स्वीकृत और कार्यरत की मांगी जानकारी DPI asked for information about vacant posts of teachers, speculation about transfer, promotion or rationalization

a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर प्रदेश के समस्त हायर सेकेंडरी , हाई स्कूल।, उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के स्वीकृत पद , कार्यरत पद और रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। उक्त सभी जानकारी को 14 मार्च तक उपलब्ध कराने कहा गया है। 

पदोन्नति के बाद होगी युक्तियुक्त करण देखें छात्र , शिक्षक अनुपात। 

ट्रांसफर , पदोन्नति अथवा युक्तियुक्त करण की अटकलें - लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पत्र जारी होते ही अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। कई ट्रांसफर प्रक्रिया पर पुनः बैन खुलने की बात कर रहे तो कई पदोन्नति की बात कर रहे , वहीँ कई शिक्षक युक्तियुक्त करण होने की भी बात कर रहे है। हालाँकि अभी पदोन्नति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। प्राथमिक प्रधान पाठक के पदोन्नति के बाद यूडीटी के पदों में पदोन्नति लंबित है। पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद युक्तियुक्तकरण होना तय है। 

देखें आदेश - 


Post a Comment

0 Comments