राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर ने इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु सहायक शिक्षकों की सूचि किया जारी , सम्पूर्ण सूचि यहाँ से डाउनलोड करें State Educational Research and Training Council, Raipur released the list of assistant teachers for induction training, download the complete list from here
a2zkhabri.com रायपुर - नव नियुक्त प्राथमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षकों की इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू हो गई है। प्रथम बैच 13 मार्च 2023 से शुरू हो गई है। वहीँ दूसरा बैच 20 मार्च 2023 से किया जाना है। सभी बैचों में 400 - 400 सहायक शिक्षकों को इंडक्शन ट्रेनिंग दी जा रही है। दूसरे बैच के इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु 400 सहायक शिक्षकों की सूचि जारी की गई है। दूसरा बैच की इंडक्शन ट्रेनिंग राजधानी रायपुर संस्थाओं में 20 मार्च से 24 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण हेतु सहायक शिक्षकों की सूचि नीचे दी गई है जिसे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
प्रशिक्षण हेतु चयनित सहायक शिक्षक सूचि 👇-
सम्पूर्ण सूचि पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें।
NEXT -
सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु पात्र सहायक शिक्षकों की विषयवार सूचि जारी , देखें सम्पूर्ण लिस्ट यहाँ Subject-wise list of eligible assistant teachers for promotion from assistant teacher to teacher has been released, see the complete list here
a2zkhabri.com न्यूज़ - सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने पात्र सहायक शिक्षकों की विषयवार वरिष्ठता सूचि जारी कर दिया है। सभी सूचि की विषयवार (ई एवं टी संवर्ग) कॉपी नीचे दी गई है, जिसे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है।
पदोन्नति वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करें 👇👇-
सहायक शिक्षक एलबी टी संवर्ग -
सहायक शिक्षक एलबी ई संवर्ग -
0 Comments