सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति की तैयारी शुरू , सहायक शिक्षक , उच्च वर्ग शिक्षक ई / टी / एलबी संवर्ग की \संभाग स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी Preparation for promotion from assistant teacher to upper class teacher started, divisional level interim seniority list of assistant teacher, upper class teacher E / T / LB cadre released
a2zkhabri.com बिलासपुर - प्रदेश में एक बार फिर पुनः स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदोन्नति की तैयारी पुनः शुरू हो गई है। कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा सहायक शिक्षक , उच्च वर्ग शिक्षक , प्रधान पाठक (ई / टी / एलबी संवर्ग ) की 20 मार्च 2023 की स्थिति में अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी कर दिया है। साथ की अंतरिम वरिष्ठता सूचि में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 20 मार्च 2023 तक निर्धारित फार्मेट में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। दावा आपत्ति के बाद फ़ाइनल एवं अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी की जाएगी।
अंतरिम वरिष्ठता सूचि 👇👇-
0 Comments