एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी Online application released for admission in Eklavya Residential School

शैक्षणिक सत्र 2023 - 24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित Online application released for admission in Eklavya Residential School 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के सभी जिलों में संचालित आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2023 - 24 हेतु कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र , छात्राएं प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन सबमिट कर सकते है। जारी विज्ञापन अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23.04.2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रातः 10 से 12 बजे निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी नीचे दी गई है। 

एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों को दी जानी वाली निःशुल्क सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क मेस सुविधा 

2. पोषण आहार 

3. शाला गणवेश , टी शर्ट , शॉर्ट्स एवं ब्लेजर , पीटी शूज , जूता मोजा , टाई बेल्ट , ट्रेक शूट आदि 

4. स्कूल बैग 

5. डेली यूज आयटम , अंडर वियर , बनियान , टॉवेल , टूथ ब्रश , पेस्ट , नारियल तेल , नहाने धोने का साबुन 

6. स्वक्षता प्रसाधन हेतु सेनेटरी नैपकिन 

7. पाठ्य पुस्तक , लेखन सामग्री 

8. यात्रा व्यय घर से आने जाने का 

9. यात्रा व्यय बाहर भ्रमण  पर दैनिक भत्ता 

10. चिकित्सा व्यय 

विभागीय विज्ञापन 👇-  

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 22.02.2023 से 

आवेदन की अंतिम तिथि - 20.03.2023 

प्रवेश परीक्षा तिथि - 23.04.2023

विभागीय वेबसाइट - www.eklavya.cg.nic.in 

अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई प्रवेश नीति को डाउनलोड करें 👇- 

प्रवेश निति डाउनलोड करें। 

पंजीयन हेतु विस्तृत निर्देश , विभिन्न फार्मेट यहाँ से  डाउनलोड करें। 

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कार्यालय से जारी आदेश - 






Post a Comment

0 Comments