कक्षा 1 ली से 8 वीं वार्षिक परीक्षा समय सारणी जारी , बीईओ कार्यालय से वितरित किए जायेंगे प्रश्न पत्र Class 1st to 8th annual exam time table released, question papers will be distributed from BEO office
a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम ने कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के बच्चों के वार्षिक परीक्षा हेतु समय सारणी जारी कर दिया है। साथ ही परीक्षा के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए है। जारी निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा 03 अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी। प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका का वितरण सभी ब्लाकों के विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण निर्देश 👇👇-
1. कक्षा 1 ली एवं दूसरी कक्षा की वार्षिक आकलन परीक्षा 50 - 50 अंको की होगी , जिसमे से 30 - 30 अंक लिखित एवं 20 - 20 अंक मौखिक के होंगे।
2. कक्षा 3 से 5 वीं तक वार्षिक आकलन 50 - 50 अंक के होंगे जिसमे से 40 - 40 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 10 - 10 अंक प्रोजेक्ट , प्रदत्त कार्य , प्रायोगिक के होंगे।
3. कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के लिए वार्षिक आकलन परीक्षा 100 - 100 अंक के होंगे जिसमे से 80 - 80 लिखित के एवं 20 - 20 अंक प्रोजेक्ट , प्रदत्त कार्य , प्रायोगिक के होंगे।
ब्रेकिंग - सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में लगी शिक्षकों की ड्यूटी , देखें सूचि।
4. परीक्षा अवधि में मध्यान्ह भोजन संचालित रहेगा।
5. प्रत्येक दिवस परीक्षा उपरांत उस विषय का मूल्यांकन कार्य कराया जाए।
6. परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित करते हुए अंक सूचि वितरित किया जाए।
7. प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण सम्बंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।
देखें आदेश एवं समय सारणी 👇-
0 Comments