जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 352 पदों में भर्ती, देखें नियोक्ता अनुसार पद विवरण Recruitment of 352 posts through placement camp in District Employment and Self-Employment Guidance Raigarh, see employer-wise post details
a2zkhabri.comन्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास और योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि प्रदेश के कई बड़ी कंपनियों के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान किया जा रहा है। यदि आप भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक है तो रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित उक्त प्लेसमेंट कैम्प में अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ अवश्य उपस्थित होवें।
प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 04 अप्रैल 2023
योग्यता - 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं , स्नातक, डिप्लोमा , स्नातकोत्तर ,आईटीआई उत्तीर्ण एवं अन्य अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी।
विभागीय विज्ञापन 👇-
0 Comments