प्रधान मंत्री सम्मान निधि 13 वां क़िस्त लाभार्थी लिस्ट में देखें अपना नाम ,, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि हेतु खातों का आधार से सीडिंग होना भी अनिवार्य Prime Minister Kisan Samman Nidhi 13th installment payment, two and a half lakh farmers of the state will not get the amount, see your name in the beneficiary list
a2zkhabri.com रायपुर - प्रधान मंत्री सम्मान निधि की 13 वां क़िस्त का आज भुगतान किया जायेगा। वहीँ राज्य के करीब 2 लाख 62 हजार 871 किसानों के बैंक खाते अब तक आधार से सीडिंग नहीं हुए है। जिसके चलते प्रधान मंत्री सम्मान निधि की राशि का भुगतान अटक सकता है। राज्य के आधार प्रमाणित 24 लाख 40 हजार 888 किसानों में से 21 लाख 77 हजार 961 किसानों के बैंक खाते में आधार सीडिंग हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक 12 क़िस्त किसानों को भुगतान हो चूका है। वहीँ 27 फरवरी को 13 वां क़िस्त का भुगतान हो जायेगा।
2018 से योजना हुआ प्रारम्भ ,, अब तक 12 क़िस्त का हो चुका भुगतान - केंद्र सरकार ने किसान परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2018 से शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के किसानों को प्रति वर्ष 6000 रु. की सहायता राशि प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 12 क़िस्त का भुगतान हो चूका है वहीँ फरवरी के अंतिम सप्ताह में यानि 27 फरवरी को 13 वां क़िस्त का भुगतान होगा। इस योजना के अंतर्गत 13 वां क़िस्त भुगतान हेतु लिस्ट में आपका नाम है या नहीं , इसकी जानकारी आप नीचे देख सकते है।
2. लाभार्थी लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया।
1. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीयन ऐसे करें - इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए कृपया ध्यान से देखें और पंजीयन प्रक्रिया को समझें -
स्टेप 01 - पंजीयन करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाएं और आधिकारिक वेबसाइट - http://pmkisan.gov.in सर्च करें।
स्टेप 02 - सर्च करने के बाद विभागीय वेबसाइट के होम / मेन पेज में चले जाए जहाँ आपको Farmers Karners के नीचे New Formers Registration का ऑप्शन दिखेगा जिसे ओपन करें।
स्टेप 03 - New Formers Registration ऑप्शन को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आधार नंबर एवं कैप्चा कोड को भरकर सर्च बटन पर क्लीक करना है।
स्टेप 04 - सर्च बटन को क्लीक करते ही अब आपके मोबाइल अथवा लैपटॉप के स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे नाम, आधार नंबर, बैंक डिटेल , पता ,जमीन सम्बंधित दस्तावेज आदि की जानकारी को सही - सही भरकर सेव कर ले उसके बाद जानकारी को सबमिट कर दे।
इसके बाद आप पीएम किसान पोर्टल से ही फॉर्म की स्थिति का भी पता लगा सकते है। पता लगाने के लिए आपको किसान पोर्टल के मुख्य पेज में ही Status Of Self Registerd / CSC Farmers / स्व पंजीकृत किसान की स्थिति पर क्लीक करें। क्लीक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपने आधार नंबर को डालकर अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है।
2. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी लाभार्थी सूचि को ऐसे देखें -
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूचि देखनेके लिए कृपया नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी का क्रमशः पालन करें -
स्टेप 01 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल पर जाकर विभागीय वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in सर्च करें। सर्च करने के बाद Formers Corner / किसान कार्नर के नीचे दिए Benificiary List को ओपन करें।
स्टेप 02 - बेनिफिशरी लिस्ट को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको दिए गए जानकारी अनुसार State / राज्य का नाम , District / जिला का नाम , Sub डिस्ट्रिक्ट , Block का नाम एवं village गांव के नाम को सेलेक्ट कर गेट रिपोर्ट / Get Report पर क्लीक करें।
क्लीक करते ही आपके गांव के लाभान्वित किसानों की सम्पूर्ण सूचि आपके सामने आ जाएगी। जिसमे से आप अपना , अपने परिवार या गांव के किसी भी किसान के नाम को लाभान्वित सूचि में देख सकते है।
0 Comments