केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती Kendriya Vidyalaya teacher recruitment, see post wise number of vacancies

केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती , देखें पद अनुसार रिक्त पदों की संख्या Kendriya Vidyalaya teacher recruitment, see post wise number of vacancies

a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास केंद्रीय विद्यालय धमतरी में शिक्षक के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही केंद्रीय विद्यालय धमतरी द्वारा टीजीटी शिक्षक , पीजीटी शिक्षक प्राथमिक शिक्षक , नर्स (महिला) , खेल प्रशिक्षक , कंप्यूटर अनुदेशक एवं विशेष प्रशिक्षक के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से साक्षात्कार के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया है। 

महत्वपूर्ण जानकारी -

  साक्षात्कार हेतु योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय के वेबसाइट - https://dhamtari.kvs.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र , प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट फोटो के साथ प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक पंजीयन एवं साक्षात्कार हेतु विद्यालय में उपस्थित होवें। शैक्षणिक योग्यता , वेतन , आवेदन प्रक्रिया एवं सेवा शर्ते सहित अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

साक्षात्कार तिथि - 02.03.2023 गुरुवार को - 

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) - अंग्रेजी , हिंदी , गणित , भौतिक , रसायन , जीवविज्ञान 

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) - अंग्रेजी , हिंदी , गणित , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , संस्कृत 

साक्षात्कार तिथि 05.03.2023 रविवार को - 

प्राथमिक शिक्षक , नर्स (महिला) , खेल प्रशिक्षक , कंप्यूटर अनुदेशक एव विशेष शिक्षक के पदों हेतु किया जाएगा। 

विभागीय विज्ञापन pdf नीचे डाउनलोड करें 👇- 

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य जॉब्स 👇👇- 

Sages Recruitment 2023 - स्वामी आत्मानंद स्कूल में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें और दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करें। 



देखें विज्ञापन 👇- 

स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती / Swami Atmanand School Recruitment 2023 Notification - 

विभाग का नाम - स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी / इंग्लिश माध्यम स्कूल 

पद का नाम - 

प्रधान पाठक 

व्याख्याता 

शिक्षक 

सहायक शिक्षक 

सहायक ग्रेड 02 एवं 03 

शैक्षणिक योग्यता - 12 वीं उत्तीर्ण , स्नातक , स्नातकोत्तर , डीएड , बीएड , टेट या समकक्ष योग्यता होने चाहिए। 

वेतनमान - 25300 - 38100 रु. प्रतिमाह 

आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष 

आवेदन प्रक्रिया - Offline विस्तृत जानकारी हेतु सम्बंधित जिले के विभागीय नोटिफिकेशन को देखें। 

आवेदन शुल्क - निःशुल्क 

अंतिम तिथि - 25.02.2023 

नोटिफिकेशन / विस्तृत विज्ञापन डिटेल यहाँ देखें - 

नोट - स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंतर्गत नौकरी करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन का अच्छे से अवलोकन करने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

कोरबा जिला स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

धमतरी जिला स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

जशपुर जिला स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

बेमेतरा जिला स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments