महाविद्यालयीन मुख्य परीक्षा 2023 समय सारणी जारी College Main Exam 2023 Time Table Released

अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2023 समय सारणी जारी Atal Bihari Vajpayee Bilaspur University Main Exam 2023 Time Table Released

a2zkhabri.com बिलासपुर - अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय की सत्र 2022 - 23 स्नातक , स्नातकोत्तर , डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की मुख्य परीक्षा 2023 अंतिम स्थायी समय सारणी जारी हो गई है। समय सारणी को आप विश्ववविद्यालय की वेबसाइट www.bilaspuruniversityac.in पर जाकर अथवा नीचे दी गई लिंक से भी सीधे डाउनलोड कर सकते है। बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय एवं समस्त परीक्षार्थी नीचे दी गई समय सारणी का अवलोकन कर सकते है। जारी साम्य सारणी अनुसार परीक्षा तीन शिप्ट में आयोजित होगी। पहला शिप्ट प्रातः 07 से 10 दूसरा शिप्ट 11 से 02 बजे तक और तीसरा शिप्ट दोपहर 03 से 06 बजे तक। 

समय सारणी देखें 👇- 

समय सारणी सम्पूर्ण विषय यहाँ डाउनलोड करें। 

next 👇👇- 

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु देखें अधिसूचना - 

पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर प्रवेश अधिसूचना (सत्र जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 ) जारी Pandit Sunderlal Sharma (Open) University Chhattisgarh Bilaspur Admission Notification (Session January 2023 to December 2023) released

a2zkhabri.com बिलासपुर - पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर ने शिक्षा सत्र जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। पंडित सुंदरलाल शर्मा ( मुक्त ) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें , ताकि ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी न आए। 

प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 दिसंबर 2022 से 

प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2023 तक 

ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक निर्देश - 

1. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए के फ़ार्म सही ढंग से भरने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट - http://pssou.ac.in में विजिट कर विस्तृत दिशा निर्देश को अच्छे से पढ़ें। 

2. निर्देश पुस्तिका को http://pssou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। 

3. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्र सभी दस्तावेज का स्केन कॉपी निर्धारित साइज में रखें। 

   शैक्षणिक दस्तावेज , चालान - 200 kb 

   पासपोर्ट साइज फोटो - 50 kb 

   हस्ताक्षर - 20 kb 

4. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हिंदी में अपना नाम , पिता , पति एवं माता का नाम स्पष्ट भरें। 

5. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एवं बैंक चालान के माध्यम से किया जा सकता है। 

अन्य सभी जानकारी को डाउनलोड करें - 


Post a Comment

0 Comments