मूल्यांकन कार्य में लापरवाही शिक्षकों को पड़ा महंगा ,, एक वेतन वृध्दि रोकने सहित सदैव के लिए किये गए मूल्यांकन से वंचित Negligence in the evaluation work cost the teachers dearly, deprived of the evaluation done for three years and forever, including stopping a salary increase

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की सूचि किया जारी , एक वेतन वृद्धि रोकने सहित तीन वर्ष और पूरा सेवा काल में मूल्यांकन से से हुए वंचित Negligence in the evaluation work cost the teachers dearly, deprived of the evaluation done for three years and forever, including stopping a salary increase

a2zkhabri.com रायपुर - मूल्यांकन कार्य में भारी लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के ऊपर गाज गिरी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले व्याख्याताओं की सूचि जारी कर दी है। लापरवाही की श्रेणी अनुसार अलग - अलग कार्यवाही की गई है। कई शिक्षकों को तीन वर्ष हेतु मूल्यांकन से वंचित किया गया है , वहीँ कई शिक्षकों को 03 वर्ष  मूल्यांकन से वंचित सहित एक वेतन वृद्धि रोकी गई है ,वहीँ गंभीर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को सदैव के लिए मूल्यांकन से वंचित करते हुए एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। 

 सूचि डाउनलोड करें 👇- 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 29 मूल्यांकन केंद्रों  में कराया गया था। मूल्यांकन कार्य में कई शिक्षकों ने भारी लापरवाही बरती है। उन्हें गुण - दोष के आधार पर मंडल समितियों के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार अलग - अलग श्रेणी अनुसार निम्नानुसार शास्ति अधिरोपित की जाती है - 

श्रेणी 01 - मंडल के समस्त पारिश्रमिक मूल्यांकन कार्य से तीन वर्ष के लिए वंचित। 

श्रेणी 02 - मंडल के समस्त पारिश्रमिक मूल्यांकन कार्य से तीन वर्ष के लिए वंचित और एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई है। 

श्रेणी 03 - मंडल के समस्त पारिश्रमिक मूल्यांकन कार्य से सदैव के लिए वंचित और एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई है। 

शिक्षकों की सूचि pdf डाउनलोड करें 👇- 

हाईस्कूल मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की सूचि। 

हायर सेकेंडरी स्कूल में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की सूचि। 

Post a Comment

0 Comments