छत्तीसगढ़ भुइंया , भू - अभिलेख , भू - नक्शा , बी - 1 खसरा , पी - II खतौनी नक़ल रिपोर्ट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें CG Bhuiyan Naksha Khasara B - 1 , P - 2 Khatauni Nakal Report In Hindi

छत्तीसगढ़ भुइंया , भू - अभिलेख , भू - नक्शा , बी - 1 खसरा , पी - II खतौनी नक़ल रिपोर्ट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें Chhattisgarh Bhuiyan, Land Records, Land Map, B-1 Khasra, P-II Khatauni Nakal Report View Online and Download



Cg bhuinya Online Record , bhuiyan.cg.nic.in CG Bhuiyan Naksha Khasara , B - 1 , P - 2 Khatauni Nakal Report , CG Nakhsa Khasra Online Record , CG B - 1 , P - 2  Khatauni Nakal Download , CG Land Records, CG Land Map View Online and Download

a2zkhabri.com रायपुर - हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। आज हम आप लोगो को भूमि / जमीन / खेत / प्लाट से सम्बन्धित सभी रिकॉर्ड को घर बैठे कैसे ऑनलाइन देख सकते है , उसकी जानकारी लेकर आये है। छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर कई ऑनलाइन सुविधाएँ प्राप्त की जा सकती है , जैसे कि भू - नक्शा , बी - 1 खसरा , P - II खतौनी रिपोर्ट। इन सभी जानकारी को देखने के अलावा इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है। 

छत्तीसगढ़ राज्य का भू अभिलेख कम्प्यूटरीकृत रिकार्ड - छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जमीन से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। भू - स्वामी www.bhuiyan.cg.nic.in पोर्टल पर जाकर भू - नक्शा , बी - 1 खसरा , P - II खतौनी रिपोर्टकी जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर देख सकते है। भुइयां के अंतर्गत नक्शा और खाता की जानकारी देख सकते है वहीं भू- नक्शा के अंतर्गत खसरा और नक्शा की जानकारी को देख और डाउनलोड कर सकते है। छत्तीसगढ़ के भू - स्वामी अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण कम्प्यूटर एवं मोबाइल पर कभी भी और कहीं से भी देख सकते है। 

सीजी भुइयां ऑनलाइन सेवाओं के लाभ - 

1. पटवारी कार्यालय के चक्कर से मुक्ति। 

2. भूमि स्वामी अपना सारा रिकॉर्ड आसानी से ऑनलाइन देख पाएंगे। 

3. भ्रष्टाचार और धोखाधङी  आएगी। 

4. खाता नंबर अथवा खसरा नंबर से पूरा रिकार्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त होगी। 

5.  तहसील कार्यालय और तहसीलदार  चक्कर से मुक्ति। 

आसामीवार बी - 1 खतौनी , पी - 2 खसरा रिपोर्ट ऐसे देखें और समझें 👇- 

1. सबसे पहले भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट - www.bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं। 

2. अब आपको दाई तरफ नागरिक सेवाएं के सेक्शन में जाकर डिजिटल हस्ताक्षरित B-I / P - II आवेदन लिंक को ओपन करें। 

3. अब अगले पेज में आसामीवार बी - 1 खतौनी , पी - 2 खसरा रिपोर्ट देखने के लिए ग्राम चुने अथवा ग्राम क्रमांक को सलेक्ट करें। 

4. अब आपको जिला , तहसील , ग्राम  भरकर खसरा वार या नाम वार जानकारी भरकर खोजे पर जाएं 

5. अब आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी उसे सही - सही भरे और आसामीवार बी - 1 खतौनी , पी - 2 खसरा रिपोर्ट को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते है। 

बी 1 , पी - 2 / B - 1 , P -2 खसरा पंचशाला ऐसे देखें और समझें 👇- 

1. सबसे पहले भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट - www.bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं। 

2. अब आपको नागरिक सेवाएं के सेक्शन में जाकर B 1 / P II प्राप्त करें ऑप्शन को ओपन करें। 

3. ओपन करने के बाद अब आपको जिला , तहसील , रा.नि. , ग्राम पटवारी हल्का नंबर आदि को भरकर खसरा वार अथवा नाम वार सलेक्ट कर सर्च करना होगा। 

4. अब आपके सामने आपके भूमि की सामान्य जानकारी के साथ - साथ डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी बी - 1 , डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा P - 2 खंड 1 एवं खंड दो पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 

भू - नक्शा ऐसे देखें और समझें 👇- 

1. सबसे पहले भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट - www.bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं। 

2. अब आपको ऑनलाइन सेवाएं के सेक्शन में जाकर भू- नक्शा को ओपन करना होगा। 

3. ओपन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से आपको जिला , तहसील , RI , ग्राम का नाम भरकर नक्शा में दिए खसरा नंबर को क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने आपके भूमि का नक्शा ओपन हो जाएगा। 

नोट - उक्त जानकारी के अलावा इस वेबसाइट - www.bhuiyan.cg.nic.in पर जाकर नामांतरण हेतु आवेदन , नामांतरण की स्थिति सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

टीप - कृपया इस जानकारी को सभी लोगों तक अवश्य शेयर करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप हमें अवश्य कमेंट करें ,,,,, धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments