उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में भी शीघ्र होगी पदोन्नति ,, मांगी गई गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी Promotion will be done soon in the posts of upper class teacher, confidential report sought and information about movable and immovable property

उच्च वर्ग शिक्षक ( यूडीटी ) के पदों में शीघ्र होगी पदोन्नति ,, शिक्षकों की मांगी गई जानकारी Promotion will be done soon in the posts of Upper Class Teacher (UDT), information sought for teachers.

a2zkhabri.com रायपुर - प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति के बाद बहुत जल्द सहायक शिक्षकों की उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में  शीघ्र पदोन्नति होगी। हालाँकि अभी मिडिल स्कूल शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। वहीँ आगामी सुनवाई 02 नवम्बर को होगी। मिली जानकारी के अनुसार 02 नवम्बर को सुनवाई के बाद स्टे हट जाएगी। यही कारण है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति के साथ - साथ मिडिल स्कूल शिक्षक के पदों में पदोन्नति की भी तैयारी पूर्ण करके रख रहे है। 

संभागीय संयुक्त संचालक ने मांगी सहायक शिक्षकों की जानकारी - सहायक शिक्षक ई एलबी एवं सहायक शिक्षक टी एलबी संवर्ग के पात्र शिक्षकों की गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर ने 15 अक्टूबर तक जमा करने के निर्देश जारी किये है। ऐसे शिक्षक जिनकी पदोन्नति उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में होना है उन्हें अनिवार्य रूप से 15 अक्टूबर तक सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। 02 नवम्बर  हाईकोर्ट से स्टे हटते ही तत्काल शिक्षकों के पदों में पदोन्नति सूचि जारी की जाएगी। 

देखें संयुक्त संचालक का आदेश  - 

प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति शुरू ,, देखें प्राथमिक प्रधान अध्यापक के रिक्त पदों की सूचि Promotion started in primary school head posts, see the list of vacant posts of primary head teacher 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्कुल शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक बार फिर पुनः पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई है। पुरे प्रदेशभर में करीब 21533 प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त है , जिलावार सूचि नीचे दी गई है। कई जिलों से सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी हो रही है। वही शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु फिलहाल हाईकोर्ट में स्टे दिया है। डीपीआई द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में स्टे नहीं होने की जानकारी देते ही सभी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित गति से पदोन्नति की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वही फिलहाल कई जिलों में पदोन्नति की सूचि जारी भी हो गई है। 

रिक्त पदों की सूचि देखें - 

प्रधानपाठक के जिलावार रिक्त पद - रायपुर 296 , गरियाबंद 754 , बलौदाबाजार 645 , महासमुंद 1029 , धमतरी 637 , दुर्ग 307 , कबीरधाम 850 , बेमेतरा 617 , बालोद 527 , राजनांदगांव 1343 , कोरबा 1114 , बिलासपुर 762 , गौरेला पेंड्रा मरवाही 433 , मुंगेली 557 , जांजगीरचांपा 547 , रायगढ़ 1056 , सक्ती 616 , कोरिया 805 , जशपुर 628 , सूरजपुर 1007 , सरगुजा 532 , बलरामपुर - रामानुजगंज 1122 , उत्तर बस्तर कांकेर 914 , दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 526 , सुकमा 487 , जगदलपुर 1219 , नारायणपुर 359 , कोंडागांव 1143 , बीजापुर 701 इस तरह प्रदेश भर में कुल 21533 पद रिक्त है। 

Post a Comment

0 Comments