समूह बीमा योजना एवं परिवार कल्याण निधि योजना के अंतर्गत जमा राशि पर ब्याज दर पुनरीक्षण आदेश जारी Interest rate revision order issued on deposits under Group Insurance Scheme and Family Welfare Fund Scheme

छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय ने शासकीय कर्मचारियों की समूह बीमा योजना एवं परिवार कल्याण निधि के तहत जमा राशि पर ब्याज दर किया निर्धारित , देखें वित्त विभाग का आदेश Government of Chhattisgarh, Ministry of Finance has fixed the interest rate on deposits under the Group Insurance Scheme and Family Welfare Fund of government employees, see the order of the Finance Department.

a2zkhabri.ccom रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 07.10.22  जारी आदेशानुसार परिवार कल्याण निधि 1974 अंतर्गत जमा राशि पर तथा केंद्रीय शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1980 के अंतर्गत बचत निधि में जमा राशि पर देय ब्याज दर का वर्ष 2022 - 23 के लिए वित्त विभाग द्वारा पुनरीक्षण आदेश जारी किया गया है। 

ब्रेकिंग - मिडिल स्कुल शिक्षक के पदों में शीघ्र होगी पदोन्नति। 

प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों  जारी। 

शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 - 

दिनांक 01.04.22 से 30.06.22 तक 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष  (तिमाही रुप  से संयोजित )

दिनांक 01.07.22 से 30.09.22 तक 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष  (तिमाही रुप  से संयोजित )

परिवार कल्याण निधि 1974 -

दिनांक 01.04.22 से 30.06.22 तक 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष  (तिमाही रुप  से संयोजित )

दिनांक 01.07.22 से 30.09.22 तक 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष  (तिमाही रुप  से संयोजित )

वित्त विभाग का आदेश डाउनलोड करें - 


Post a Comment

0 Comments