प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति शुरू ,, देखें प्राथमिक प्रधान अध्यापक के रिक्त पदों की सूचि Promotion started in primary school head posts, see the list of vacant posts of primary head teacher
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्कुल शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक बार फिर पुनः पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई है। पुरे प्रदेशभर में करीब 21533 प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त है , जिलावार सूचि नीचे दी गई है। कई जिलों से सहायक शिक्षकों की प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी हो रही है। वही शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु फिलहाल हाईकोर्ट में स्टे दिया है। डीपीआई द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में स्टे नहीं होने की जानकारी देते ही सभी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित गति से पदोन्नति की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वही फिलहाल कई जिलों में पदोन्नति की सूचि जारी भी हो गई है।
रिक्त पदों की सूचि देखें -
प्रधानपाठक के जिलावार रिक्त पद - रायपुर 296 , गरियाबंद 754 , बलौदाबाजार 645 , महासमुंद 1029 , धमतरी 637 , दुर्ग 307 , कबीरधाम 850 , बेमेतरा 617 , बालोद 527 , राजनांदगांव 1343 , कोरबा 1114 , बिलासपुर 762 , गौरेला पेंड्रा मरवाही 433 , मुंगेली 557 , जांजगीरचांपा 547 , रायगढ़ 1056 , सक्ती 616 , कोरिया 805 , जशपुर 628 , सूरजपुर 1007 , सरगुजा 532 , बलरामपुर - रामानुजगंज 1122 , उत्तर बस्तर कांकेर 914 , दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 526 , सुकमा 487 , जगदलपुर 1219 , नारायणपुर 359 , कोंडागांव 1143 , बीजापुर 701 इस तरह प्रदेश भर में कुल 21533 पद रिक्त है।
अन्य खबर👇 -
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET 2022) मॉडल आंसर और नतीजे इसी माह Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET 2022) Model Answer and Result to be conducted by Chhattisgarh Vyapam this month.
मॉडल आंसर लिंक -
a2zkhabri.com रायपुर - शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीजीटेट ) CG TET 2022 के मॉडल उत्तर अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी हो जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल इसकी तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नतीजे भी अक्टूबर माह के अंत तक जारी हो जायेंगे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 18 सितम्बर की गई थी।
प्रायमरी के लिए 4.16 लाख एवं मिडिल के लिए 3.64 लाख अभ्यर्थियों ने भरे फॉर्म - छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक के लिए 4.16 लाख आवेदन फॉर्म भरे गए थे जिसमे से 296 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे वहीँ 29 फ़ीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राथमिक स्तर के शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 1336 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसी तरह मिडिल क्लास के टीईटी के लिए 3.64 लाख आवेदन भरे गए थे जिसमे से 2.53 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 1140 परीक्षा केंद्र बनाई गई थी।
मॉडल आंसर और रिजल्ट ऐसे देखें - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा मॉडल आंसर जारी करते ही नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट मॉडल आंसर डाउनलोड कर पाएंगे। वही परीक्षार्थी मॉडल आंसर देखने के लिए vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते है।
मॉडल आंसर नीचे देखें 👇-
प्राथमिक स्तर मॉडल आंसर यहाँ देखें।
मिडिल स्तर मॉडल आंसरयहाँ देखें।
नोट - मॉडल आंसर जारी होने के बाद लिंक ओपन होगा।
0 Comments