C TET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ) 2022 - 23 अधिसूचना जारी , आवेदन प्रक्रिया एवं सिलेबस सहित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें C TET (Central Teacher Eligibility Test) 2022 - 23 Notification released, complete information including application process and syllabus, see here
a2zkhabri.com न्यूज़ - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (C TET 2022) अधिसूचना जारी हो गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार 31 अक्टूबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रही है , वहीँ 24 नवम्बर 2022 को रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 ( सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा 2022 ) में बैठने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि उन्हें ऑनलाइन आवेदन , परीक्षा पैटर्न , सिलेबस सहित अन्य सभी जानकारी मालूम हो सके।
भारतीय डाक विभाग भर्ती ,,, देखें विज्ञापन।
CTET 2022 Exam Date - सीटीईटी 2022 परीक्षा अधिसूचना जारी हो गई है। 31 अक्टूबर 2022 से 24 नवम्बर 2022 तक आवेदन सबमिट किए जायेंगे। लेकिन अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। परीक्षा संभवतः दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के मध्य आयोजित होंगे। परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में अलग से दी जाएगी। सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने से पहले ऑनलाइन मॉकटेस्ट उपलब्ध कराई जाएगी जिसे परीक्षार्थी प्रेक्टिस के तौर पर हल कर सकते है।
त्योहारी सीजन में ख़रीदे कार ,, 5 से 10 लाख बजट तक की शानदार कार कलेक्शन।
CTET 2022 Application Fees - सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे -
सामान्य वर्ग - एक पेपर 1000 रु. दोनों पेपर 1200 रु.
पिछड़ा वर्ग - एक पेपर 1000 रु. दोनों पेपर 1200 रु.
अनु. जाति - एक पेपर 500 रु. दोनों पेपर 600 रु.
अनु. जनजाति - एक पेपर 500 रु. दोनों पेपर 600 रु.
उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
CTET 2022 Apply Online - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 31 अक्टूबर 2022 से 24 नवम्बर 2022 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। सीबीएसई द्वारा CTET 2022 की परीक्षा तिथि डिक्लेयर नहीं की गई है लेकिन सेलेबस , परीक्षा पैटर्न , आवेदन प्रक्रिया आदि जानकारी को प्रकाशित कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट - https://ctet.nic.in पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 31 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 24 नवम्बर 2022 तक
परीक्षा तिथि - जल्द अपडेट होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि - परीक्षा के 15 दिन पूर्व वेबसाइट पर अपलोड होगी।
नोटिफिकेशन / अधिसूचना pdf डाउनलोड करें 👇-
1 Comments
The success tales of many previous jackpot winners additionally spur folks on to maintain half in}. Therefore, progressive slots are a few of the the} top slots in quantity of} casinos due to the of} large prize pool that they offer. It typically doesn’t even matter if these slots don’t have charming themes- folks simply play them to strike the jackpot. Slot games are popular with 온라인카지노 many who respect the growing innovation that's going course of|in direction of} their creation.
ReplyDelete