सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ( AISSE Exam 2023 ) ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित , देखें विभागीय नोटिफिकेशन सहित सम्पूर्ण दिशा निर्देश Sainik School Entrance Examination ( AISSE Exam 2023 ) Online application invited, see complete guidelines including departmental notification
a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सहित देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से वर्गवार , मेरिट क्रम एवं नियमानुसार कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश दिया जाता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थित अंबिकापुर सैनिक स्कूल में कुल 100 पदों में प्रवेश दी जाएगी। उक्त स्कूल सहित देश में स्थित किसी भी सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विज्ञापन , नोटिफिकेशन अनुसार भर्ती परीक्षा में भाग लेकर प्रवेश पा सकता है।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 👇-
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 ( AISSE Exam 2023 Apply Online ) ऑनलाइन आवेदन - सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र , छात्राओं को राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी (NTA ) के अधिकृत विभागीय वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशानुसार न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पश्चात आगे साइन इन करना होगा। अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार पासवर्ड एवं सेक्युरिटी कोड बनाए और उसे सुरक्षित रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक 👇-
ऑनलाइन आवेदन , रजिस्ट्रेशन हेतु यहाँ ओपन करें।
सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु पात्रता -
कक्षा 6 वीं हेतु - कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु छात्र अथवा छात्रा की निर्धारित आयु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष तक होने चाहिए। वह कक्षा 5 में अध्ययनरत हो अथवा उत्तीर्ण हो।
इसे भी देखें - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा C TET 2022 ऑनलाइन आवेदन।
कक्षा 9 वीं हेतु - कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु छात्र , छात्रा की न्यूनतम आयु 13 वर्ष एवं अधिकतम आयु 15 वर्ष तक होने चाहिए। वह कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत हो अथवा उत्तीर्ण हो।
आवेदन शुल्क - सैनिक स्कूल चयन परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्राओं को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क, परीक्षा शुल्क भुगतान करने होंगे -
सामान्य वर्ग - 650 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 650 रु.
अनु. जाति - 500 रु.
अनु. जनजाति - 500 रु.
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 21 अक्टूबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवम्बर 2022 तक
परीक्षा तिथि - 08 जनवरी 2023
परीक्षा केंद्र - 180 शहरों में
विभागीय वेबसाइट - https://aissee.nta.nic.in/
पात्रता हेतु अंक निर्धारण - सैनिक स्कूल में चयन हेतु नीचे दी गई जानकारी अनुसार न्यूनतम प्राप्तांक लाना अनिवार्य होगा -
भाषा - 25 प्रतिशत अंक , 50 के पूर्णाक 12.5 अंक।
गणित - 25 प्रतिशत अंक , 150 के पूर्णाक 37.5 अंक।
सामान्य ज्ञान - 25 प्रतिशत अंक , 50 के पूर्णाक 12.5 अंक।
तर्कशक्ति - 25 प्रतिशत अंक , 50 के पूर्णाक 12.5 अंक।
योग - 300 के पूर्णाक में न्यूनतम 120 अंक , 40 प्रतिशत अंक आना अनिवार्य।
चयन परीक्षा में सामान अंक पर वरीयता क्रम -
कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं हेतु -
गणित
तर्कशक्ति
भाषा -
सामान्य ज्ञान -
उम्र के आधार पर -
अन्य सभी जानकारी को नीचे डाउनलोड करें 👇-
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
0 Comments