सहायक शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक को रिटायरमेंट के बाद पुनर्नियुक्ति के आदेश Re-appointment orders from assistant teacher to principal after retirement

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय का निर्देश , अब रिटायरमेंट के बाद भी शिक्षकों को मिलेगी पुनर्नियुक्ति Instruction of the Ministry of School Education, Government of Chhattisgarh, now teachers will get re-appointment even after retirement.

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार अब सहायक शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक को रिटायरमेंट के बाद पुनर्नियुक्ति मिलेगी। आज इस सम्बन्ध में मंत्रालय से आदेश भी जारी हो गए। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार विभागीय समसंख्यक ज्ञापन दिनांक 15.06.2012 के माध्यम से शिक्षकों के कमी को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्ष शिक्षा सत्र के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय एवं शतप्रतिशत अनुदान  शालाओं के शिक्षकों (सहायक शिक्षक से प्राचार्य ) को उस शैक्षणिक सत्र के अवसान (30 अप्रैल ) तक पुनर्नियुक्ति की जाएगी। 

इसे भी देखें - तिमाही मासिक आकलन के प्रश्न पत्र जारी , यहाँ से कक्षावार एवं विषयवार डाउनलोड करें। 

आदेश देखें - 



Post a Comment

0 Comments