जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश , सहायक शिक्षक( ई/ टी संवर्ग ) से प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करें , देखें जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश Instructions of District Education Officer, complete the process of promotion from assistant teacher to the post of head reader within the time limit, see the order of District Education Officer
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया एक बार फिर पुनः बहुत जल्द शुरू हो सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर एवं महासमुंद ने समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर कहा है कि सहायक शिक्षक (ई / टी संवर्ग ) की पदोन्नति प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदों में किया जाना है। अतः विकास खंड के सहायक शिक्षक ई / टी संवर्ग की वरिष्ठता 20.09 22 तक कार्यालय के स्थापना शाखा में जमा करने कहा है। वहीं lb संवर्ग के पदोंन्ति में रोक लगी है।
देखें आदेश -
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के आदेश क्रमांक 4173 / स्था.- 03 / टी / ई संवर्ग / 2022 - 23 के तहत 15.09.2022 को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित बैठक में संचालक महोदय के द्वारा सहायक शिक्षक ई / टी संवर्ग की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। यह कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाना है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खंड के सहायक शिक्षकों (ई / टी संवर्ग ) की वरिष्ठता सूचि दिनांक 20 .09. 22 को समय 11 बजे वर्ग प्रभारी के माध्यम से इस कार्यालय के स्थापना - 03 शाखा में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। एवं सहायक शिक्षकों का विगत 5 वर्षों (2018 - 22) का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल - अचल संपत्ति की जानकारी अनिवार्य रूप से जमा करने निर्देशित किया गया है।
देखें आदेश -
0 Comments