छात्र / छात्राओं ने की हाईस्कूल में तालाबंदी Quarterly examination from September 26, severe shortage of teachers in high school, students lockout

26 सितम्बर से तिमाही परीक्षा , हाई स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी , छात्र / छात्राओं ने की तालाबंदी Quarterly examination from September 26, severe shortage of teachers in high school, students lockout

a2zkhabri.com मुंगेली - मुंगेली जिला के अंतर्गत पथरिया विकासखंड के भरेवा हाईस्कूल के छात्र / छात्राओं ने शिक्षक की कमी को लेकर ताला जड़ दिया। स्कूल में ताला जड़ते ही पालक भी बच्चों के समर्थन में आ गए क्योंकि भरेवा हाईस्कूल को खुले 10 वर्ष से भी अधिक समय हो गया लेकिन वहां एक भी शिक्षक की पोस्टिंग नहीं हुई है। फिलहाल भरेवा हाई स्कूल में सिर्फ एक प्रभारी प्राचार्य है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 103 है। प्रभारी प्राचार्य अकेले स्कूल की जिम्मेदारी निभाते है साथ - साथ संकुल के अंतर्गत आने वाले अन्य 7 स्कूलों की निरिक्षण की जिम्मेदारी भी उन्ही के ऊपर है। 

26 से तिमाही परीक्षा , परीक्षा लेने वाले शिक्षक भी नहीं - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार 26 सितम्बर से तिमाही परीक्षा शुरू हो रही है। स्कूल में शुरू से शिक्षकों की कमी है ऐसे में पढ़ाई हुई भी नहीं है। वही 26 से तिमाही परीक्षा लेने वाले शिक्षक भी नहीं है। ऐसे में अब छात्रों ने अपने भविष्य को लेकर खुद ही लड़ाई लड़ने की ठान ली है। जब कोई सुनने वाला नहीं तो स्कूल में ताला जड़ दिया और बैठ कर नारेबाजी करने लगे। गाँव के सरपंच ने चर्चा में बताया कि हमने शिक्षकों की कमी की जानकारी उच्च अधिकारियों को पहले ही दे दिया है। अतिथि शिक्षक भी पैसा नहीं मिलने के कारण स्कूल आना बंद कर दिए है। 

स्कूल में तालाबंदी की जानकारी कलेक्टर राहुल देव को हुई तो उन्होंने तत्काल स्थानीय अधिकारियों को स्कूल भेजा। अधिकारियों को गाँव के पालकों का विरोध का सामना भी करना पड़ा। मामला थमता नहीं देखकर तहसीलदार द्वारा पुलिस बल बुलाई गई जिससे स्थिति नियंत्रित हुई। लेकिन छात्रों ने शिक्षक की मांग पर अड़े रहे। तहसीलदार द्वारा मामले को शांत करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा , जिस पार आने वाले दिनों में दो शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात हुई। 

बिना पढ़ाई के पेपर में क्या लिखेंगे - स्कूल में अध्यनरत छात्रों का कहना है कि स्कूल खुले तीन माह हो चुके है लेकिन शिक्षकों की कमी  पढ़ाई ही नहीं हुई है , ऐसे में हम 26 सितम्बर से आयोजित हो रहे तिमाही परीक्षा में क्या लिखेंगे। ऐसे में अब देखना ये होगा कि शासन के शिक्षा पर बड़े - बड़े दावों की पोल खोल रही है और आगे किस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। 

26 से तिमाही परीक्षा देखें समय सारिणी - स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेशानुसार पुरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की तिमाही परीक्षा 26 सितम्बर से शुरू हो रही है , कक्षावार समय सारिणी नीचे दी गई है - 

प्राथमिक स्तर - 

26 सितम्बर 2022 - पहली - हिंदी , दूसरी - गणित , तीसरी - हिंदी , चौथी - पर्यावरण , 5 वीं - अंग्रेजी 

27 सितम्बर 2022 - पहली - गणित , दूसरी - अंग्रेजी , तीसरी - गणित , चौथी - अंग्रेजी , 5 वीं - गणित 

28 सितम्बर 2022 - पहली - अंग्रेजी , दूसरी - हिंदी , तीसरी - पर्यावरण , चौथी - गणित , 5 वीं - हिंदी 

29 सितम्बर 2022 - तीसरी - अंग्रेजी , चौथी - हिंदी , 5 वीं - पर्यावरण 

मिडिल स्तर - 

26 सितम्बर 2022 - कक्षा 6 वीं - हिंदी , सातवीं - गणित , आठवीं - विज्ञान 

27 सितम्बर 2022 - कक्षा 6 वीं - गणित , सातवीं - अंग्रेजी , आठवीं - हिंदी 

28 सितम्बर 2022 - कक्षा 6 वीं - अंग्रेजी , सातवीं - हिंदी , आठवीं - गणित 

29 सितम्बर 2022 - 6 वीं - सामाजिक विज्ञान , सातवीं - विज्ञान , आठवीं  संस्कृत / उर्दू 

30 सितम्बर 2022 - 6 वीं - विज्ञान , सातवीं - संस्कृत / उर्दू , आठवीं - सामाजिक विज्ञान 

01 अक्टूबर 2022 - 6 वीं - संस्कृत / उर्दू , सातवीं - सामाजिक विज्ञान , आठवीं - अंग्रेजी 

हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल - 



Post a Comment

0 Comments