त्रैमासिक आकलन कक्षावार , विषयवार प्रश्नपत्र डाउनलोड करें Download Quarterly Assessment Class Wise, Subject Wise Question Papers

त्रैमासिक आकलन (तिमाही परीक्षा ) के प्रश्नपत्र जारी , यहाँ से सीधे विषयवार , कक्षावार डाउनलोड करें Quarterly Assessment (Quarterly Exam) question paper released, directly download subject wise, class wise from here

a2zkhabri.com रायपुर - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश भर के स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की मासिक आकलन एवं तिमाही परीक्षा 26 सितम्बर से शुरू हो रही है। एससीइआरटी के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के मासिक आकलन के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए है। सभी शिक्षक नीचे दिए लिंक से सीधे कक्षावार एवं विषयवार प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है। 

प्रश्न पत्र डाउनलोड लिंक - 

तिमाही आकलन के अंक - 

कक्षा 1 और 2 के लिए - मौखिक 10 अंक , प्रोजेक्ट 10 अंक और लिखित / सैद्धांतिक  30 अंकों की होगी। इस तरह से प्रत्येक विषय 50 अंक का होगा। 

कक्षा 3 से 5 तक - सैद्धांतिक 40 अंक , प्रोजेक्ट 10 अंक। इस तरह से सभी विषय 50 अंक के होंगे। 

कक्षा 6 से 8 - सैद्धांतिक 80 अंक और प्रोजेक्ट 20 अंक इस तरह से सभी विषय 100 अंक के होंगे। 

समय सारिणी - 



प्रश्नपत्र तिथिवार , विषयवार , कक्षावार नीचे दिए लिंक से सीधे डाउनलोड करें - 

प्राथमिक शाला - 

कक्षा पहली - हिंदी , गणित , अंग्रेजी 

कक्षा दूसरी - गणित , अंग्रेजी , हिंदी 

कक्षा 1 एवं 2 प्रोजेक्ट वर्क 

कक्षा 3 री - हिंदी , गणित , अंग्रेजी , पर्यावरण 

कक्षा 4 थी - पर्यावरण , अंग्रेजी , गणित , हिंदी 

कक्षा 5 वीं - अंग्रेजी , गणित, हिंदी , पर्यावरण 

कक्षा 3 से 5 प्रोजेक्ट वर्क 

मिडिल स्कूल - 

कक्षा 6 वीं - हिंदी , गणित , अंग्रेजी , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , संस्कृत 

कक्षा 7 वीं - गणित , अंग्रेजी , हिंदी , विज्ञान , संस्कृत , सामाजिक विज्ञान 

कक्षा 8 वीं - विज्ञान , हिंदी , गणित , संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , अंग्रेजी 

कक्षा 6 से 8 प्रोजेक्ट वर्क 

कक्षा 1 से 5 सम्पूर्ण प्रश्न पत्र एवं प्रोजेक्ट कार्य यहाँ डाउनलोड करें। 

नोट - अन्य प्रश्न पत्र परीक्षा तिथि के एक दिन पहले अपलोड कर दी जाएगी। अतः वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। 

Post a Comment

0 Comments