त्रैमासिक आकलन - परीक्षा शुल्क लेने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी Quarterly Assessment - Warning of strict action on taking examination fee

परीक्षा बच्चों की या शिक्षकों की ,,? श्यामपट पर प्रश्न लिखकर परीक्षा लेना टेढ़ी खीर ,, स्कूल में फंड नहीं , बच्चों से  शुल्क लेने पर कार्यवाही की चेतावनी Examination of children or teachers,,? Taking the exam by writing a question on the blackboard is difficult, no funds in the school, warning of action on taking fees from children

a2zkhabri.com रायपुर -  सोमवार से प्रदेशभर के स्कूलों में आकलन परीक्षा शुरू हो रही है। प्रश्न पत्र को सॉफ्ट कॉपी में प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को सोशल मिडिया (व्हाट्सएप  / ईमेल ) के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। प्रश्न पत्र को हार्डकॉपी में उपलब्ध नहीं कराने से शिक्षक खासे नाराज है। हालाँकि इससे पहले भी प्रश्न साप्ट कॉपी के रूप में ही मिलते रहे है लेकिन प्रधान पाठकों के द्वारा उसे प्रिंट कराया जाता था। लेकिन इस वर्ष अभी तक स्कूलों को अनुदान राशि जारी नहीं की गई है , जिस कारण से बजट का अभाव है। प्रश्न पत्र हार्ड कॉपी  होने के कारण शिक्षक सहित बच्चों को आकलन परीक्षा में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

कक्षा 1 से 12 वीं तिमाही परीक्षा / आकलन प्रश्न पत्र विषयवार यहाँ डाउनलोड करें। 

परीक्षा शुल्क लिया तो होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही - जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेश जारी कर स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों से किसी भी प्रकार से परीक्षा शुल्क / आकलन शुल्क नहीं लेना है। शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। वही छोटे - छोटे बच्चों का ब्लैक बोर्ड में प्रश्न लिखकर परीक्षा लेना टेढ़ी खीर से कम नहीं होती। इस तरह से यह बच्चों के साथ - साथ शिक्षकों की भी परीक्षा हो गई है। 

देखें आदेश - 

परीक्षा समय सारिणी नीचे देखें - 



Post a Comment

0 Comments