परीक्षा के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय का बड़ा निर्देश , कक्षा 1 ली से 12 वीं तक के सभी प्रश्न पत्र रद्द Big instruction of the Ministry of Education regarding the examination, all the question papers from class 1st to 12th canceled

तिमाही परीक्षा के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा मंत्रालय का बड़ा आदेश , पूर्व के जारी सभी प्रश्न पत्र रद्द ,, जाने अब कैसे लेनी होगी तिमाही परीक्षा एवं आकलन परीक्षा Big order of the Ministry of School Education regarding the quarterly examination, all the previously issued question papers canceled, now know how to take the quarterly examination and assessment examination.

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने 26 सितम्बर 2022 से होने वाली तिमाही परीक्षा कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्रश्न पत्र को रद्द कर दी है। वही आगामी 10 अक्टूबर तक समस्त स्कूल स्थानीय स्तर पर अपने हिसाब से प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा एवं आकलन परीक्षा संपन्न कराएंगे। ज्ञात हो कि एससीइआरटी एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आकलन (कक्षा 1 से 8 ) के प्रश्न पत्र एवं तिमाही परीक्षा (कक्षा 9 से 12 ) के प्रश्न पत्र जारी किया था। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्रश्न पत्र सोशल मिडिया में वायरल होते ही सवाल उठने लगी थी , लिहाजा स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने सभी प्रश्न पत्र एवं आकलन प्रश्न पत्र को रद्द कर स्थानीय स्तर पर परीक्षा संपन्न करने निर्देश जारी किया है। 

मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश - 

1. राज्य स्तर से पूर्व में जारी व शाला स्तर पर प्राप्त प्रश्न पत्रों का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं किया जाना है। 

2. संस्था प्रमुख द्वारा शाला स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कराया जाये। 

3. प्रश्न पत्र की प्रकृति व आकृति ऐसी हो जिसे 10 से 15 मिनट में लिखा जा सके। 

4. प्रश्न पत्र को कक्षा में ब्लेक बोर्ड पर लिखा जाए। 

5. परीक्षार्थियों से विषय के कॉपी पर ही उत्तर लिखवाया जाए। 

6. शाला स्तर पर ही मूल्यांकन किया जाए। 

7. जाँच उपरांत कॉपी को छात्रों को अवश्य लौटा दी जाए। 

8. शाला स्तर पर ही परीक्षा समय सारिणी तैयार करें और 10 अक्टूबर परीक्षा एवं आकलन संपन्न कराएं। 

9. प्रश्न पत्र की एक सेट जिला शिक्षा अधिकारी  उपलब्ध कराए। 

10 . कार्यवाही प्रतिवेदन माध्यम से अवश्य अवगत कराएं। 

आदेश डाउनलोड करें - 



Post a Comment

0 Comments