आज से तिमाही एवं आकलन परीक्षा शुरू ,, 10 अक्टूबर तक परीक्षा संपन्न कराना अनिवार्य Quarterly and assessment exam starts, it is mandatory to complete the exam by October 10

कक्षा 1 लीं से 12 वीं तक की त्रैमासिक एवं आकलन परीक्षा हेतु नया दिशा निर्देश जारी ,, 10 अक्टूबर तक परीक्षा संपन्न कराना अनिवार्य New guidelines issued for quarterly and assessment examination from class 1st to 12th, it is mandatory to complete the examination by October 10

a2zkhabri.com रायपुर - पुरे प्रदेश में 26 सितम्बर से त्रैमासिक परीक्षा एवं आकलन परीक्षा शुरू हो रही है। सभी प्रधान पाठकों को स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से निर्देश दी गई है कि स्थानीय स्तर पर 10 अक्टूबर तक त्रैमासिक आकलन (कक्षा 1 से 8 ) एवं तिमाही परीक्षा (कक्षा 9 से 12 ) संपन्न कराने होंगे। राज्य स्तर से जारी सभी प्रश्न पत्रों को रद्द कर दी गई है। वही अब स्थानीय स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा लेनी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार बच्चों की परीक्षा ब्लेक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर ही लेना होगा। 

ब्रेकिंग - दशहरा में 5 और दीवाली में 6 दिनों की मिलेगी छुट्टी। 

प्रश्न पत्र की एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने निर्देश - स्कूलों में प्रश्न पत्र का निर्माण सम्बंधित विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक एवं प्रधान पाठक या संस्था प्रमुख मिलकर तैयार करेंगे। वही प्रश्न पत्रों की एक सेट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी। प्रश्न पत्रों का अवलोकन DEO के द्वारा की जाएगी। आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा अधिकारी  सुधार हेतु आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। ध्यान रखने वाली बात यह है कि किसी भी परिस्थिति में राज्य स्तर से जारी प्रश्न पत्रों का उपयोग नहीं करना है। 

पदोन्नति ब्रेकिंग - पदोन्नति प्रक्रिया पुनः शुरू ,,, मांगी गई शिक्षकों की जानकारी। 

प्रश्न पत्र का निर्माण ऐसे करें - जारी निर्देशानुसार प्रश्न पत्र के निर्माण करते समय शिक्षकों को आवश्यक सावधानी रखनी होगी। प्रश्न पत्र की प्रकृति एवं आकृति ऐसी हो जिले 10 - 15 मिनट में आसानी से लिखा जा सके। राज्य स्तर से जारी प्रश्न पत्र का उपयोग नहीं करना है , लेकिन उससे आइडिया अवश्य लिया जा सकता है। बच्चों के कक्षा अनुसार स्तर को ध्यान में रखकर ही प्रश्न पत्र का निर्माण करें। प्रश्न बनाते समय बहु विकल्पीय प्रश्न , एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर हो ऐसे प्रश्न के साथ - साथ कक्षा अनुसार लघु एवं दीर्घउत्तरीय प्रश्न का भी समायोजन अवश्य करें। 

प्रश्न पत्र निर्माण हेतु आइडिया के लिए पूर्व में जारी विषयवार प्रश्न पत्र को यहाँ से डाउनलोड करें। 

परीक्षा के सन्दर्भ में मंत्रालय से जारी नया आदेश एवं निर्देश देखें  -

 1. राज्य स्तर से पूर्व में जारी व शाला स्तर पर प्राप्त प्रश्न पत्रों का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं किया जाना है। 

2. संस्था प्रमुख द्वारा शाला स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कराया जाये। 

3. प्रश्न पत्र की प्रकृति व आकृति ऐसी हो जिसे 10 से 15 मिनट में लिखा जा सके। 

4. प्रश्न पत्र को कक्षा में ब्लेक बोर्ड पर लिखा जाए। 

5. परीक्षार्थियों से विषय के कॉपी पर ही उत्तर लिखवाया जाए। 

6. शाला स्तर पर ही मूल्यांकन किया जाए। 

7. जाँच उपरांत कॉपी को छात्रों को अवश्य लौटा दी जाए। 

8. शाला स्तर पर ही परीक्षा समय सारिणी तैयार करें और 10 अक्टूबर परीक्षा एवं आकलन संपन्न कराएं। 

9. प्रश्न पत्र की एक सेट जिला शिक्षा अधिकारी  उपलब्ध कराए। 

10 . कार्यवाही प्रतिवेदन माध्यम से अवश्य अवगत कराएं। 

आदेश डाउनलोड करें - 



Post a Comment

0 Comments