हड़ताल ब्रेकिंग - जारी रहेगा आंदोलन ,, चीफ सेक्रेटरी से सकारात्मक रही चर्चा ,, एक - दो दिन में हल निकलने की सम्भावना Strike breaking - the movement will continue, the discussion was positive, the possibility of a solution in a day or two

चीफ सेक्रेटरी से वार्ता ख़त्म , पहले दौर की बातचीत रही सकारात्मक , जाने कमल वर्मा ने क्या कहा ? Talks with the Chief Secretary ended, the first round of talks was positive, know what Kamal Verma said?

a2zkhabri.com रायपुर - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल और चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन के बीच  करीब आधा घंटा चर्चा उपरांत बैठक समाप्त हो गई है। हालाँकि चर्चा सकारात्मक रही लेकिन आज कोई फैसला नहीं आया जिस कारण से अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगी। आज के चर्चा के दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रान्त संयोजक कमल वर्मा ने लंबित महंगाई भत्ता देय तिथि से और एचआरए की मांग को रखा। आज के बैठक में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रह

एक - दो दिन बाद निकल सकता है हल - आज पहले दौर की चर्चा सकारात्मक रही , कर्मचारियों की मांगों को कमल वर्मा ने  प्रमुखता से  रखी। उन्होंने लंबित महंगाई भत्ता देय तिथि से नहीं मिलने और एचआरए की सातवें वेतनमान के आधार पर गणना नहीं होने से कर्मचारियों को हो रहे आर्थिक नुक्सान की बातों को प्रमुखता से रखा। मंत्रालय में चर्चा उपरांत कमल वर्मा ने मिडिया को बताया कि - 

आज बेहद सकारात्मक चर्चा हुई। पहले दौर के वार्ता में हमने अपना पूरा पक्ष रखा , मुख्य सचिव ने हमारी बातों को सुना। हमने कर्मचारियों के पूरी मांगों से अवगत करा दिया है। जिसके बाद  प्रमुख सचिव ने वित्त सचिव और अन्य अधिकारीयों से चर्चा करने की बात कही। हमें तो उम्मीद है इसका बहुत जल्द अच्छा निर्णय आएगा। हम भी यही चाहते है कि सरकार हमारी मांगों पर जल्द विचार करे। 

जारी रहेगी आंदोलन - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मांगों पर जब तक मुहर नहीं लगती तब तक हड़ताल जारी रखने की बात कही जा रही है। आज के चर्चा से कोई निर्णय निकल नहीं पाया हालाँकि चर्चा सकारात्मक रही  जल्द रिजल्ट सामने आएगी। लेकिन जब तक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन और सरकार के बीचा सहमति नहीं बन जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments