राज्य के चार लाख कर्मचारी , अधिकारी DA- HRA के मांग पर हड़ताल में ,, इधर इन अफसरों का बढ़ा एचआरए ,, देखें आदेश Four lakh employees of the state, officers in strike on the demand of DA-HRA,, here the increased HRA of these officers, see order
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में एक ओर राज्य के चार लाख से भी अधिक कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर है वही दूसरी ओर अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अफसरों के एचआरए में बढ़ोतरी आदेश जारी हो गए है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों के गृहभाड़ा भत्तों की स्वीकृति आदेश जारी कर दिए है। वही इसी मांग को लेकर राज्य के चार लाख से भी अधिक कर्मचारी अधिकारी पिछले 3 वर्षों से चरणबद्ध आंदोलन के चौथे चरण में 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है।
राज्य शिक्षक पुरुष्कार 2021 हेतु चयनित शिक्षकों की सूचि देखें।
मकान किराया भत्ता पुनरीक्षण नियम - कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को मिलने वाला गृहभाड़ा भत्ता में समय - समय में नियमानुसार बदलाव किया जाता है। एचआरए को पुनरीक्षित करने के लिए सातवें वेतन आयोग के नियमानुसार यदि महंगाई भत्ता 25 फ़ीसदी से अधिक हो तो X ,Y और Z श्रेणी के शहरों के लिए क्रमशः 27 , 18 और 09 फ़ीसदी गृहभाड़ा भत्ता पुनरीक्षित किया जाता है।
देखें आदेश -
0 Comments