आज हड़ताल हो सकती है ख़त्म ,, प्रतिनिधिमंडल चर्चा हेतु मंत्रालय पहुंचे , चीफ सेक्रेटरी से होगी चर्चा The strike may end today, delegation will reach the ministry for discussion, will be discussed with the Chief Secretary
a2zkhabri.com रायपुर - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 22 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन आज समाप्त हो सकती है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल आज अपने मांगों के सन्दर्भ में प्रमुख सचिव अमिताभ जैन से चर्चा करने मंत्रालय पहुँच चुके है। कुछ ही देर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल और चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन की मुलाक़ात होगी।
बड़ी खबर - 21 फर्जी विश्वविद्यालय की सूचि जारी ,, कहीं आप भी तो यहाँ के स्टूडेंट नहीं,,,,?
आज समाप्त हो सकती है हड़ताल - आज के चर्चा उपरांत आंदोलन समाप्त होने की संभावना जताया जा रहा है। हालाँकि अभी कर्मचारी अधिकारी चर्चा हेतु मंत्रालय पहुंचे है। 22 अगस्त से जारी हड़ताल को सरकार की कोशिश होगी की किसी तरह समाप्त करवाया जाए , वही कर्मचारियों की मांग होगी की लंबित डीए और एचआरए मिल जाए। हालाँकि अभी तक के स्थिति में कर्मचारी की दोनों मांगे पूरा हो जाए ऐसी सम्भावना नहीं लग रही, लेकिन कोई बीच का रास्ता निकालकर हड़ताल समाप्त हो सकती है। कुछ देर बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
0 Comments